सीनियर नेशनल हैंडबॉल में सारण से अभिषेक कुमार सिंह बिहार टीम में

मशरक गोपालवाडी निवासी गणेश सिंह के पौत्र व मजिस्टर सिंह के पुत्र है अभिषेक
47वीं सीनियर पुरुष नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में सारण जिला से अभिषेक कुमार सिंह का चयन हुआ है। 16 सदस्यीय बिहार टीम में शामिल अभिषेक 23 से 28 फरवरी तक तमिलनाडु के तिरुअनामलाई में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना हुए। सारण के मशरक गोपालबारी निवासी गणेश सिंह के पौत्र एवं मजिस्टर सिंह के पुत्र अभिषेक का चयन लगातार तीसरी बार सीनियर नेशनल प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में हुआ है। सारण जिला हैंडबॉल सचिव सह प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि अभिषेक ने अपने बेहतर खेल प्रदर्शन के बूते सबजूनियर, जूनियर, सीनियर राष्ट्रीय एवं ईस्टजोन सहितआधे दर्जन से अधिक राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता में बिहार का सफल प्रतिनिधित्व किया है। हालांकि मशरक प्लस टू उच्च विद्यालय ने संचालित गैर आवासीय हैंडबॉल प्रशिक्षण शिविर से अब तक दो दर्जन से अधिक खिलाड़ियो ने राष्ट्रिय प्रतियोगिता में भाग लिया है। जिसमें कई खिलाड़ियो ने पदक प्राप्त किया है। दो भाई एवं एक बहन में सबसे बड़े अभिषेक के प्रशिक्षक के अलावे परिजन भी इनके खेल अभ्यास में भरपूर सहयोग करते है। बेहतर खेल प्रदर्शन के आधार पर बिहार टीम में चयनित अभिषेक सहित पूरे टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए बिहार हैंडबॉल के चेयरमैन इंजीनियर डॉ सच्चिदनन्द राय, संरक्षक जितेंद्र सिंह, शैलेन्द्र प्रताप, डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, मजिस्टर सिंह, मुखिया अजीत सिंह, संगम बाबा, कोषाध्यक्ष बासुदेव प्रसाद सहित अन्य संघ के सदस्य एवं खेल प्रेमियों ने शुभकामना दी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button