केजरीवाल सरकार की अनूठी पहल के तहत आंगनबाड़ी आपके द्वार बस हुई लांच

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि “ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का विज़न है कि दिल्ली के हर एक बच्चे को अच्छा पोषक आहार और अच्छी शिक्षा मिले| केजरीवाल सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम छोर तक रहने वाले लोगों तक अपनी योजनायों को पहुँचाना है ताकि उन योजनाओं के माध्यम से लोगों की जिन्दगी में बेहतर बदलाव आ सके| उन्होंने कहा कि किसी एक बच्चे की बेहतरी के लिए काम करना ज़रूरी है लेकिन हर एक बच्चे की बेहतरी के लिए काम करना बेहद ज़रूरी है और केजरीवाल सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है|

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री, राजेंद्र पाल गौतम ने साझा किया कि महिला और बाल सुधार के क्षेत्र में केजरीवाल सरकार प्राथमिकता के साथ काम कर रही है| इस दिशा में विभाग ने वर्ष 2021 में सहेली समन्वय केंद्र’ (एसएसके) के माध्यम से बालिकाओं/महिलाओं की देखभाल और सुरक्षा के लिए एकीकृत हब मॉडल की शुरुआत की| इसके पहले चरण में 101 एसएसके और दूसरे चरण में 354 एसएसके का संचालन किया गया| इन सहेली समनव्य केन्द्रों में 6 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 50 क्रेच व डे-केयर सर्विसेज को भी जोड़ा गया है| साथ ही 329 पर्यवेक्षकों और 10,245 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से अर्ली चाइल्डहुड केयर एजुकेशन पर डिजिटल प्रशिक्षण दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री, राजेंद्र पाल गौतम व दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी शामिल थी|