34 बीघा सरकारी भूमि पर बनाये गए अवैध कब्रिस्तान को हटवाया
विशेष संवाददाता, गाजियाबाद। डासना नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सहयोग से उस्मान कॉलोनी के सामने अवस्थित पठानों और कसगरों के 34 बीघा में फैले अवैध कब्रिस्तान को खाली करवाने में सफलता हासिल की है। इस दौरान अतिक्रमण कारियों ने पथराव और आगजनी भी की, लेकिन पूरी तैयारी के साथ पहुंची योगी प्रशासन की टीम ने शाम होते होते सभी अतिक्रमित जमीन को कब्जा मुक्त करवा लिया।
बताया जाता है कि उपद्रवियों ने कभी प्रशासनिक अधिकारियों तो कभी उनकी टीम को लक्षित करके हमले किये। लेकिन मौके पर मुस्तैद गाजियाबाद की पुलिस ने किसी की एक भी न चलने दी और समस्त अतिक्रमण को कई घण्टे की चली कार्रवाई में जमींदोज करवा दिया। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व सिटी मजिस्ट्रेट डी पी सिंह कर रहे थे। उनके साथ ईओ मनोज मिश्रा भी मौके पर डंटे रहे और लोगों को समझाने बुझाने में अहम भूमिका निभाई।
यूपी वक्फ बोर्ड के इंस्पेक्टर परवेंद्र कुमार, थाना डासना-मसूरी के एसएचओ लोगेश कुमार, तहसीलदार सदर के अलावा फायर ब्रिगेड की टीम, नगर पंचायत डासना की टीम और थाना डासना-मसूरी की पूरी टीम मौके पर जमी रही और सूझबूझ का परिचय देते हुए पूरी अतिक्रमित भूमि को कब्जा मुक्त करवाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह एक ऐसा कार्य था, जिसे पूरा करवाने में डासना नगर पंचायत के पूर्ववर्ती सभी ईओ लगभग विफल रहे। लेकिन वर्तमान अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने सभी सम्बंधित पक्षों को साध कर और प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी करके इस लक्ष्य को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि यह डासना नगर पंचायत की करोड़ों की भूमि है, जिसपर कई विकास योजनाओं का संचालन किया जा सकता है।
फोटोकैप्शन:- डासना नगर पंचायत अंतर्गत अतिक्रमण मुक्त कराई गई करोड़ों की जमीन पर मौजूद ईओ मनोज कुमार मिश्रा अपनी जांबाज टीम के साथ उच्च पदस्थ अधिकारियों से बातचीत करके अद्यतन हालात की जानकारी देते हुए।