दिल्ली में स्मॉग टावर 80 प्रतिशत तक हवा को कर रहा है साफ, प्राथमिक रिपोर्ट में हुआ है खुलासा

श्री गोपाल राय ने बताया कि आज की प्राथमिक रिपोर्ट में सामने आया है कि स्मॉग टावर 80 प्रतिशत तक हवा को साफ कर रहा है। आज 16 सदस्य मॉनिटरिंग कमेटी बनाई गई है। जिसमें 5 सदस्य दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (डीपीसीसी) के होंगे और इसके प्रमुख डॉ. मोहन जॉर्ज होंगे। इसके अलावा आईआईटी बॉम्बे की 5 सदस्यीय टीम होगी, जिसके प्रमुख प्रोफेसर मनमोहन साहू जी लीड करेंगे। एमबीसीसी के 3 सदस्य होंगे, जिनको संजय गुप्ता लीड करेंगे। साथ ही टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के 3 सदस्य कमेटी में शामिल होंगे, जिसका प्रमुख आशीष अग्रवाल को बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि इस तरह से 16 सदस्य टीम बनाई गई है जो आज से स्मॉग टावर की क्लोज मॉनिटरिंग करेगी। यहां पर एक स्क्रीन लगाई गई है जिस पर रियल टाइम कोई भी देख सकता है कि इस समय हवा की क्या स्थिति है। यह टीम 3 महीने के अंदर अपनी प्राथमिक रिपोर्ट सरकार को देगी। इसके 3 महीने बाद सेकेंड्री रिपोर्ट आएगी और उसके बाद थर्ड रिपोर्ट आएगी। इस रिपोर्ट का एनालिसिस करके सरकार निर्णय लेगी कि दूसरी जगहों पर कितने स्मॉग टावर लगाने की जरूरत है और इसका क्या प्रभाव पड़ रहा है।