आइकोनिक हेल्थ केयर समिट एंड अवार्ड्स 2021 से शुभांग अरोड़ा सम्मानित 

ओपन सर्च ब्यूरो, नई दिल्ली। स्थानीय होटल शांगरिला में आयोजित आइकोनिक हेल्थ केयर समिट एंड अवार्ड्स 2021 कार्यक्रम में यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी, गाज़ियाबाद के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शुभांग अरोरा को केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता फग्गनसिंह कुलस्ते एवं उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता  सूरज भान सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य एवं मरीजों के कोविड काल में निर्भीक प्रबंधन हेतु अवार्ड में ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया। 
केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने कोरोना के खतरे के दौरान केंद्र सरकार की ओर से यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी, गाज़ियाबाद के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शुभांग अरोरा की लोगों की उचित चिकित्सा, कोविड से सम्बंधित दवाइयों एवं उपकरणों की सही समय पर उपलब्धता, हॉस्पिटल में उच्च श्रेणी की हाइजीन, सेनिटाइजेशन एवं कोविड संक्रमण को फ़ैलाने से रोकने के लिए बायोमेडिकल अपशिष्ट का उच्च प्रबंधन एवं निस्तारण, सुचारु व्यवस्था एवं लोगों को सही समय पर उचित सहायता पहुंचाने के काम की सराहना की और कहा कि शुभांग अरोड़ा ने देश ही नहीं वरन विश्व में भारत को कोरोना बीमारी से लड़ने में अग्रसर बनाने में भरपूर मदद की है, जो अत्यंत सराहनीय है।
श्री अरोड़ा ने अवार्ड से सम्मानित किये जाने के बाद अपार हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि सही मायने में मैं इस अवार्ड को यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी, के वरिष्ठ चिकित्सकों, नर्सों एवं अन्य स्टाफ को उनके अथक परिश्रम एवं निष्ठा के लिए अर्पित करना चाहता हूँ। उन्होंने गाजियाबाद प्रशासन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रशासन ने सही समय पर कोविड की दवाइयां, इंजेक्शन, ऑक्सीजन एवं अन्य जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध कराई जिसके वजह से यह हो सका है।
फोटोकैप्शन:- पुरस्कार ग्रहण करते हुए शुभांग अरोड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button