अगले साल जनवरी में सूरज से शादी करने वाली हैं मौनी रॉय!
मौनी रॉय काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि वह दुबई बिजनेसमैन सूरज नंबियार को डेट कर रही हैं. लेकिन अब जो नई बात सामने आई है वो ये कि वह अगले साल जनवरी में सूरज से शादी करने वाली हैं. बता दें कि एक महीने पहले ये खबर आई थी कि मौनी की मां सूरज के पैरेंट्स से शादी को लेकर मंदिरा बेदी के घर में मिली थीं. अब जो रिपोर्ट्स आई हैं उसके मुताबिक मौनी अगले साल की शुरुआत बतौर शादीशुदा महिला के करना चाहती हैं. मौनी, सूरज से बहुत प्यार करती हैं और अब जल्द ही वह उनके साथ सैटल होना चाहती हैं.
इससे पहले लॉकडाउन के दौरान खबर आई थी कि मौनी ने सगाई कर ली है. हालांकि एक्ट्रेस ने बाद में इन खबरों को गलत बताया था. वहीं मौनी के कजिन भाई ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि सूरज अगले साल जनवरी में शादी करने वाले हैं. वह दुबई या इटली में शादी करेंगे. इस शादी में सिर्फ करीबी दोस्त ही मौजूद रहेंगे. भारत लौटने के बाद वह दोस्तों और बाकी लोगों को रिसेप्शन देंगे. अब ये खबर कितनी सच है और कितनी गलत ये तो मौनी ही बता सकती है और अगर ये खबर सच है तो मौनी के फैंस के लिए इससे बड़ी गुड न्यूज नहीं हो सकती.
मौनी ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले बतौर बैकग्राउंड डांसर अपना करियर शुरू किया था. वह अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला की फिल्म रन में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम कर चुकी हैं. इसके बाद मौनी ने शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया. पहले ही शो में मौनी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. मौनी ने देवों के देव महादेव, कस्तूरी और नागिन जैसे हिट शोज दिए हैं. इतना ही नहीं वह टीवी की हॉट नागिन से काफी पॉपुलर हैं. फिर मौनी ने अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में कदम रखा. मौनी अब फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं.
News Source : tv9hindi.com