मूलभूत सुविधाओं के क्षेत्र में अभूतपूर्व और सराहनीय कार्य कर रही है अरविंद केजरीवाल की सरकार -इमरान हुसैन

इस शिविर में कुछ लोग पेंशन संबंधी समस्याओं को लेकर भी पहुंचे, जिस पर माननीय मंत्री ने स्थानीय लोगों से कहा कि पेंशन योजना के लंबित मामलों से संबंधित शिकायतों को समयबद्ध तरीके से निपटाने के लिए संबंधित विभाग की समीक्षा बैठक जल्द ही बुलाई जाएगी। श्री इमरान हुसैन ने मौके पर मौजूद लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पेंशन से जुड़ी सभी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर कर लिया जाएगा। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली की जनता को दी जाने वाली शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही है।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए श्री इमरान हुसैन ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में हाई मास्ट लाइट, कटरा में विकास कार्य, बिजली के तारों को सुवय्वस्थित करने, सड़क निर्माण एवं मरम्मत, सीवर लाइन कार्य, बरात घर एवं चौपाल निर्माण आदि विकास कार्य 100 करोड़ से अधिक की अनुमानित लागत से कराए जाएंगे ।