ONORC के तहत प्रवासियों को राशन वितरण में दिल्ली शीर्ष राज्यों में से एक है -इमरान हुसैन


माननीय मंत्री ने इस दौरे के दौरान वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों से बात की जिसमे स्थानीय लोगों ने केजरीवाल के ईमानदार शासन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार आने के बाद सभी सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। राशन लाभार्थियों ने दिल्ली के लोगों को बिना किसी परेशानी के मुफ्त राशन उपलब्ध कराने के दिल्ली सरकार के प्रयासों की सराहना की। श्री इमरान हुसैन ने यह भी कहा कि दिल्ली ओएनओआरसी (“वन नेशन वन राशन कार्ड”) योजना के तहत राशन वितरण की सुगम वयवस्था में अब देश में एक बेंचमार्क बन गया है। माननीय मंत्री ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली ओएनओआरसी के तहत प्रवासियों को राशन वितरण में शीर्ष राज्यों में से एक है। यह सुविधा राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी के तहत सभी प्रवासी लाभार्थियों को दी जा रही है, जिनकी पहचान उनके मूल राज्य में एनएफएसए के तहत की गई है।
माननीय मंत्री श्री इमरान हुसैन ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए खाद्यान्न की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली सरकार ने अन्य राज्यों से राजधानी दिल्ली और खाद्यान्न गोदामों से दिल्ली के सभी भागों में स्थित उचित मूल्य की दुकान तक खाद्यान्न की आवाजाही को आवश्यक सेवा के रूप में अधिसूचित किया है और अधिकारियों को भारतीय खाद्य निगम (FCI) के गोदामों से उचित मूल्य की दुकानों तक सुचारू और निर्बाध तरीके से खाद्यान्न की डिलीवरी समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।