धारावाहिक ‘रंजू की बेटियां’ में अभिनेत्री आरुषी शर्मा का नया ट्रैक

धारावाहिक ‘जग जननी माँ वैष्णोदेवी’,’मुस्कान’ जैसे धारावाहिको में एक्टिंगकरके टीवी जगत में अपनी छाप छोड़नेवाली बहुमुखी प्रतिभाशाली अभिनेत्रीआरुषी शर्मा का आजकल ‘दंगल टीवी’ पर धारावाहिक ‘रंजू की बेटियां’ प्रसारितहो रहा है, जोकि दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। धारावाहिक में उनकी’मुस्कान’ की भूमिका को काफी सराहा जा रहा है।  अभिनेत्री आरुषीशर्मा अपने रोल के बारे में कहती है,” इसमें मैं रंजू की तीसरी बेटी बनी हूँ। मेरीमाँ हम चार बहनों को पालती है, मेरे पिता माँ को छोड़ कर ललिता मिश्रा(दीपशिखा) के पास चले जाते है और वह हमारे परिवार को परेशान करती है।अभी तक मेरा किरदार एक भोलीभाली व चुटकीले अंदाज वाला था। लेकिन अबमेरा किरदार अलग तरह का होगा, जोकि दर्शकों को हैरान कर देगा। यह टवीस्टलोगो को पसंद आएगा।”

 फ़िल्मों काम करने के बारे में आरुषी कहती है,” मैं साउथ की फिल्मसाइन किया था, लेकिन करोना की वजह से शुरू नहीं हो पाई। शायद जल्द हीशुरू होगी। वैसे ‘पार्ले हाइड एंड सीक’ व ‘टाटा टियागो कार’ इत्यादि का विज्ञापनकिया था , जिससे काफी फायदा हुआ। मैं केवल अच्छे व चैलेंजिंग कैरेक्टरकरना चाहती हूँ। बातचीत तो काफी होती है, लेकिन आजकल ज्यादातर फिल्मोंहीरोइनों के लिए कुछ होता नहीं है, सिवाय ग्लैमर परोसने के, उससे अच्छा तोएक्टिंग का स्कोप धारावाहिकों में होता है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button