पति राज कुंद्रा के बारे में सवाल करने पर भड़की शिल्पा
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों अपने पति राज कुंद्रा को लेकर खासी चर्चा में बनी हुई हैं, जब से राज कुंद्रा का नाम पोर्नोग्राफी केस से जुड़ा है, तब से लोग शिल्पा की लाइफ के बारे में जमकर बाते करते हैं. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो किसी इवेंट का है, जिसमें शिल्पा (Shilpa Shetty) इंटरव्यू देती हुई देखी जा सकती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही एक रिपोर्टर ने शिल्पा से उनके पति राज कुंद्रा के बारे में सवाल करना शुरू किया, एक्ट्रेस नाराज हो गई.
वीडियो में शिल्पा (Shilpa Shetty) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देखी जा सकती हैं. मीडिया उनसे राज कुंद्रा को लेकर सवाल करती ही है कि शिल्पा कहती हैं- ‘क्या मैं राज कुंद्रा हूं, क्या मैं उनकी तरह दिखती हूं, कौन हूं मैं? शिल्पा ने जिस तरह से जवाब दिया, उसे देखकर तो यही लगता है कि पति राज कुंद्रा के नाम को बीच में लाना उन्हें जरा भी पसंद नहीं आया.
बता दें शिल्पा शेट्टी की फैमिली लाइफ इन दिनों कुछ ठीक नहीं है. पोर्नोग्राफी केस में फंसे शिल्पा के पति राज कुंद्रा हाल ही में जमानत पर बाहर आए हैं. केस के दौरान की बात करें तो मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के केस में एक्ट्रेस से भी पूछताछ की थी. इस घटना के बाद शिल्पा भी काफी ट्रोल हुईं थी.
News Source : India.com