गोवा में विधानसभा चुनाव से पहले वहां की जनता के बीच सपने बेच रहे हैं केजरीवाल

Image Source : Google

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अऱविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। नकवी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि अगले साल गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वो वहां की जनता के बीच सपने बेच रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘कुछ लोगों की आत्मीयत चाहत है कि वो जनता को सपने बेचें। केजरीवाल इससे पहले दिल्ली में सपना बेचते थे लेकिन जनता को जल्दी ही उनकी असलियत पता चल गई। दिल्ली में नाकाम होने के बाद अब वो गोवा में वहीं तिकड़मबाजी आजमा रहे हैं। गोवा में अपनी एक यात्रा के दौरान केजरीवाल ने ‘सात आश्वासन’ का ऐलान किया था।

केजरीवाल ने कहा था कि अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो जनता को नौकरी मिलेगी सिर्फ विधायकों के रिश्तेदारों को नहीं। उन्होंने वादा किया था कि सरकार हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी और जब तक वो बेरोजगार रहते हैं उन्हें 3,000 रुपए प्रति माह दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने गोवा के लोगों को निजी नौकरियों में 80 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया। कोविड-19 की वजह से नुकसान में चल रहे पर्यटन क्षेत्र के बेरोजगारों को 5,000 रुपया प्रति माह और खनन पर प्रतिबंध की वजह से बेरोजगार हुए लोगों को भी 5,000 रुपया प्रति माह देने का वादा किया था।

दिल्ली के सीएम ने गोवा में सरकार बनने के बाद एक स्किल यूनिवर्सिटी खोलने का वादा भी किया था। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी यहां अपनी सारी ताकत झोंक रही है।

News Source : internationalnewsandviews

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button