एसएसवी 48वीं वाहिनी छावनी परिसर में पंचायत चुनाव को ले कर बैठक आयोजित

पंकज कर्ण , मधुबनी। भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी 48 वीं वाहिनी अंतर्गत पिपरौंन छावनी परिसर में पंचायत चुनावों को लेकर भारत व नेपाल के पदाधिकारियों की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बिहार में चल रहे पंचायत चुनावों के मद्दे-नजर बार्डर पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दोनों देशों के पदाधिकारियों ने गम्भीर मन्त्रणा किया।
दोनों देशों के पदाधिकारियों की समन्वय बैठक की अध्यक्षता करते हुए बेनीपट्टी के एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि भारत-नेपाल के बीच सदियों से रोटी-बेटी का सम्बंध रहा है, इसलिए दोनों देशों की सीमाएं खुली हुई है। उन्होंने कहा कि खुली सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में दोनों देशों के पदाधिकारियों की अहम भूमिका है, शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर दोनों देशोके अधिकारियों व सुरक्षा बलों के बीच समन्वय बना कर रणनीति के तहत कार्य करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में हरलाखी बीडीओ अरविंद कुमार सिंह, पिपरौंन एसएसबी कम्पनी इंचार्ज एसी यदुवीर सिंह नेगी, एसी मल्लूराम चौहान, हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान, साहरघाट थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल, मधवापुर थानाध्यक्ष गया सिंह, नेपाल पुलिस के एसआई रमेश कुमार श्रेष्ठ, एएसआई नारायण श्रेष्ठ,नेपाल ऐपीएफ के एसआई संजय बराल व परशुराम उरांव सहित अन्य पदाधिकारी व सुरक्षा बलों के जवान उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button