“संतोष के एक्सीडेंट के बारे में सुनकर बुरा लगा ’’

हमें आगामी ट्रैक के बारे में बताइये और आपने उसके लिये कैसे तैयारी की?
‘मैडम सर’ के आगामी एपिसोड्स रोमांचक होंगे और दर्शकों को बांधकर रखेंगे, क्योंकि घटनाएं चौंकाने वाले और इमोशनल मोड़ लेंगी। अपकमिंग एपिसोड्स में एक रहस्‍यमयी आदमी का केस आएगा, जो जबरदस्ती औरतों के बाल काट देता है। कामकाजी औरतों का एक ग्रुप उस आदमी के खिलाफ महिला पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाता है। संतोष उस अपराधी को ढूंढने का जिम्मा लेती है और उसे पहचान भी लेती है। उसे पकड़ते समय संतोष को उससे दो-दो हाथ करने पड़ते हैं।

आगामी ट्रैक में संतोष कोमा में चली जाएगी। जब आपको इसका पता चला तो आपका रियेक्शन क्‍या था?
संतोष का किरदार मेरे दिल के काफी करीब है और मैं रो पड़ी थी, जब मुझे पता चला कि एक एक्‍सीडेंट के बाद संतोष कोमा में चली जाएगी। संतोष का किरदार जिंदादिल और दबंग है और उसे पहली बार ऐसी स्थिति में देखा जाएगा। हमारे दर्शकों को उसकी तेजतर्रार शख्सियत की आदत है और घटनाएं निश्चित रूप से एक बड़ा मोड़ लेंगी, जब संतोष की जिंदादिली नहीं रहेगी। शो का यह सीक्‍वेंस दर्शकों को बहुत इमोशनल कर देगा और संतोष और ‘मैडम सर’ के सभी फैंस को रुला देगा।

दर्शक आपको ‘मैडम सर’ में काफी पसंद कर रहे हैं। क्या कोई ऐसी घटना है, जो हमेशा आपके दिल के करीब रहेगी?
मेरा मानना है कि ‘मैडम सर’ के हर किरदार को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया और सराहा है। ऐसी कई यादें और घटनाएं हैं, जो मेरे दिल के करीब हैं और उनमें से एक को चुनना संभव नहीं है। एक टीम के रूप में हम कभी शूटिंग से थकते नहीं हैं। हम पूरे दिन सेट पर मजा करते हैं और हंसते रहते हैं और एक-दूसरे के साथ यादें बनाते रहते हैं। सेट पर टीम जो एनर्जी और लगन लेकर आती है, वह हमें अपना बेस्‍ट देने के लिये प्रेरित करती है। जहाँ तक मेरे किरदार संतोष की बात है, हमारे फैंस और दर्शकों ने जिस तरह प्‍यार और सपोर्ट दिया है, वह दिल को खुश कर देता है। मैं उनके लिये अपना बेस्ट वर्क करना जारी रखूंगी।

आप महिलाओं पर केन्द्रित एक शो में काम कर रही हैं, आज की नारी के लिये कोई संदेश देना चाहेंगी?
‘मैडम सर’ जैसे शो में काम करना मेरे लिये आशीर्वाद जैसा है और मेरा पक्का यकीन है कि महिलाएं हमेशा एक कदम आगे रहती हैं। मैं सोचती हूँ कि महिलाएं योद्धा के रूप में जन्म लेती हैं और उनके पास हर बुराई से लड़ने की ताकत होती है। हमारा शो 4 महिला पुलिस अफसरों की जिन्दगी के जरिये यही दिखाता है। मुझे हमारी टैगलाइन निजी तौर पर पसंद है, जो सारी औरतों के लिये सही है- कुछ बात है, क्योंकि जज्बात है!

दर्शकों के लिये कोई संदेश?
मैं हम सभी को प्‍यार देने के लिये ‘मैडम सर’ के सभी फैंस का धन्‍यवाद करती हूँ। हम आभारी हैं और हमारा सौभाग्य है कि हमें हर दिन आपका मनोरंजन करने का यह मौका मिला है। मैं अपने फैंस से केवल यही चाहती हूँ कि वे ‘मैडम सर’ देखते रहें और हम हमेशा नये, दिलचस्‍प और रोमांचक एपिसोड्स लाते रहेंगे।
देखते रहिये ‘मैडम सर’, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10:30 बजे, केवल सोनी सब पर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button