प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बना नया रिकॉर्ड, कोरोना के 2 करोड़ टीके लगे

Image Source : Google

कोरोना के खिलाफ जंग में भारत ने आज नया रिकॉर्ड बनाया है. देश में शुक्रवार को 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया है. इस हिसाब से देश में अब तक कुल 78 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. आपको बता दें कि आज यानी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इस खास मौके पर देश में वैक्सीनेशन का विशेष ​अभियान चलाया गया है, जिसके अंतर्गत यह नया रिकॉर्ड हासिल किया गया है. अब वह दिन ​दूर नहीं है जब दूेश् का प्रत्येक नागरिक कोरोना का टीका लगवा चुका होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक दिन में 2 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाए जाने पर स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ पूरे देश में एक ही दिन में 2 करोड़ से अधिक #COVID19 टीकों के लगाए जाने पर जश्न मनाया. इसके लिए उन्होंने ट्वीट कर लिखा “सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को धन्यवाद। वेलडन भारत!”

राज्य कितना वैक्सीनेशन
बिहार 18,94,156
कर्नाटक 18,18,096
एमपी 15,68,283
यूपी 15,41,104
गुजरात 13,34,896

वैक्सीनेशन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
कुल केन्द्र
1,09,686
सरकारी केन्द्र
1,06,327
प्राइवेट केन्द्र
3,359

मेगा वैक्सीनेशन का महारिकॉर्ड
8 घंटे
2 करोड़ वैक्सीनेशन
हर घंटे
25 लाख वैक्सीनेशन
हर मिनट
41667
हर सेकंड
700 लोगों का वैक्सीनेशन

बीच अक्टूबर तक 100 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका
आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान ने तेजी पकड़ ली है. जिसके चलते लोगों को हर रोज बड़ी संख्या में टीके लगाए जा रहे हैं. इस दौरान को-विन प्लेटफॉर्म वैक्सीनेशन अभियान में महत्वूपर्ण भूमिका निभा रहा है. कोविन के जरिए मिली जानकारी के अनुसार देश में आज देश में दो करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है. को-विन के जरिए सुबह से लगभग पांच बजे तक दो करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. सरकारी सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि बीच अक्टूबर तक 100 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुकेगा.

100 मिनट के भीतर 1.50 करोड़ लोगों को टीका लगा
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर 01.40 बजे तक कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा एक करोड़ के पार जा चुका था. जबकि 100 मिनट के भीतर 1.50 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका था. हालांकि साढ़े तीन बजते-बजते यह आंकड़ा भी पार हो गया. जिसके चलते 4 बजे तक पौने दो करोड़ वैक्सीन लगाई गई.

News Source : News Nation TV

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button