अहमद मसूद ने वीडियो मैसेज जारी किया, कहा- खून की आखिरी बूंद तक लड़ेंगे

तालिबान ने अफगानिस्तान के पंजशीर पर पूरी तरह से कब्जे का ऐलान कर दिया है। तालिबान ने पंजशीर को पूरी तरह से जीत लिया है, इसके साथ ही तालिबान ने पंजशीर की तस्वीरें जारी की हैं जो इस वक्त तेजी से वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में पंजशीर में तालिबानी झंडा फहरता नजर आ रहा है और पीछे की दीवार पर अहमद शाह मसूद की फोटो है। अब पंजशीर घाटी में तालिबन से जंग लड़ रहे नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट के लीडर अहमद मसूद ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो मैसेज जारी किया है।

सोमवार को अहमद मसूद ने अपने फेसबुक अकाउंट पर जो वीडियो मैसेज जारी किया है उसमें उन्होने, कहा है कि उनके लड़के अब भी पंजशीर में मौजूद हैं और तालिबानी लड़ाकों के साथ जंग लड़ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वह अपने खून की आखिरी बूंद तक लड़ते रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने देश के लोगों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हुए तालिबान से लड़ने के लिए एक साथ आने के लिए कहा है।

अहमद मसूद का कहना है कि, तालिबन बदल गया है और अब पहले और ज्यादा आक्रामक है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र पर तालिबान के साथ बातचीत करके गलत फैसले लेने का भी आरोप लगाया। इससे पहले तालिबान ने कहा था कि उसने राजधानी काबुल के उत्तर में स्थित पंजशीर प्रांत पर कब्जा कर लिया है। तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने ट्विटर पर लिखा, पंजशीर प्रांत, भाड़े के दुश्मन का आखिरी गढ़, पूरी तरह से जीत लिया गया है। हालांकि इसके बाद एनआरएफ की ओर से भी बयान जारी कर इस दावे को खारिज किया गया।

इसके साथ ही इस ऑडियो मैंसेज में मसूद ने पाकिस्तान की जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि, उनके परिवार के सदस्यों और सहयोगी फहीम दश्ती को मारने के लिए पाकिस्तान ने तालिबान की मदद की है। उन्होंने कहा, सभी देश पाकिस्तान की मिलीभगत के बारे में जानते हैं लेकिन फिर भी चुप हैं। पाकिस्तान पंजशीर में सीधे अफगानों पर हमला कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय शांति से ये सब देख रहा है। तालिबान लड़ाके पाकिस्तान की मदद से हमले कर रहे हैं।

News Source : India Narrative Hindi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button