122 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करेगी केजरीवाल सरकार
*- दिल्ली स्टेट टीचर अवार्ड-2021 कई मायनों में खास है, ‘फेस ऑफ़ डीओई’ के साथ-साथ एससीईआरटी/डाइट के टीचर-एजुकेटरों को भी किया जाएगा सम्मानित* *- कोरोना काल में हमारे टीचर्स ने न केवल अपने स्टूडेंट्स की शिक्षा सुनिश्चित की, बल्कि कोविड ड्यूटी में सबसे आगे रहकर और आगे बढ़कर नेतृत्व किया- मनीष सिसोदिया*
