केजरीवाल सरकार दिल्ली के सभी प्रमुख नालों की सफाई के साथ उनका सौन्दर्यीकरण करेगी

सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग मंत्री श्री सत्येंद्र जैन ने नजफगढ़, सप्लीमेंट्री और शाहदरा नाले के कायाकल्प और सौंदर्यीकरण के लिए निर्धारित योजना की समीक्षा की। श्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि नजफगढ़, सप्लीमेंट्री और शाहदरा नाले जैसे सभी प्रमुख नालों को फिर से साफ पानी के चैनलों में परिवर्तित किया जाएगा। दिल्ली सरकार इन नालों की सफाई और सौंदर्यीकरण करेगी। जिसके बाद यमुना में बहने वाले नालों में केवल साफ पानी ही बहेगा। उन्होंने आगे कहा कि इससे नालों से सटे क्षेत्र के भूजल स्तर को रिचार्ज करने में मदद मिलेगी।
श्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि विभाग नालों के पानी की गुणवत्ता को बढ़ाने में बाधा उत्पन्न करने वाली समस्याओं के समाधान ढूंढे। यमुना की सफाई दिल्ली सरकार का प्रमुख लक्ष्य है और कई एजेंसियों के साथ काम करने से योजना को रफ़्तार मिलेगी।