अक्षरा सिंह ने उड़ाया गर्दा, देखें उनका गाना ‘मरले रहे नाईट में’

भोजपुरी सिनेमा की जान, एक्सप्रेश क्वीन अक्षरा सिंह इन दिनों बिग बॉस के घर में खूब तहलका मचा रही है। लेकिन बिग बॉस जाने से पहले वो बाहर भी तहलका मचाने का पूरा इंतजाम कर के गई हैं। एक के बाद एक मूवी और फिर जबरदस्त गानों का पूरा स्टॉक देकर अक्षरा रियलिटी शो में भाग लेने गई हैं।
अब उनका एक और नया गाना रिलीज हो गया है। जिसका नाम है ‘मरले रहे नाईट में आज घूमता है फ्लाइट में’। इस गाने में अक्षरा हमेशा की तरह काफी खूबसूरत और क्यूट भी लग रही हैं। एक्ट्रेस ने इस गाने में शानदार लुक के साथ साथ जबरदस्त एक्सप्रेशन भी अपनाया है। जो उनपर खूब जच रहा है।
अक्षरा के इस नए गाने को कल ही उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसे अबतक 2 लाख बार देखा गया है। इस गाने को अक्षरा ने अपनी आवाज से सजाया है और अऱविंद निशाद ने अपनी कलम से । म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है।