1.5 साल के लम्बे अंतराल के बाद दिल्ली में खुले स्कूल
* बारिश के बावजूद बच्चे आए स्कूल, ये जाहिर करता है कि लम्बे समय से बच्चे बड़ी बेसब्री से स्कूल खुलने का कर रहे थे इंतज़ार: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया * बच्चों के स्वास्थ्य के साथ-साथ हमें उनकी पढ़ाई की भी चिंता, स्कूलों के खुलने से बच्चों के लर्निंग में आया गैप होगा कम: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया



उल्लेखनीय है कि, स्कूलों को दोबारा खोलने के लिए ईमेल के द्वारा पेरेंट्स से सुझाव मांगे गए थे जिनमें 70% से अधिक पेरेंट्स का मानना था कि स्कूलों को दोबारा खोला जाए| बाकी अन्य पेरेंट्स ने भी स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने के लिए सुझाव भेजे थे| साथ ही हेल्थ एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि महामारी का जोखिम छोटे बच्चों में कम है इसलिए स्कूलों को खोल देना चाहिए क्योंकि ऑनलाइन पढ़ाई कभी भी ऑफलाइन पढ़ाई का विकल्प नहीं बन सकती है|