टाइगर श्रॉफ ने Koo पर किया डेब्यू, फैन्स ने खुली बाहों से किया स्वागत
*टाइगर श्रॉफ ने गुरुवार को Koo पर अपना डेब्यू कर अपने प्रशंसकों को हैरान कर दिया । नेशनल, 23 अगस्त, 2021: टाइगर श्रॉफ ने गुरुवार को देसी माइक्रो ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म Koo पर अपना डेब्यू कर अपने प्रशंसकों को हैरान कर दिया। उन्होंने मंच पर जुड़ते ही एक पोस्ट शेयर की "हाय दोस्तों, मुझे बेहद ख़ुशी और गर्व महसूस हो रहा है की मैं भारत में बना सोशल मीडिया ऐप, कू जो कई भाषाओ में भारत से जुड़ता है का हिस्सा बना हूँ।“
<iframe src=”https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=a9a64ac4-9b83-461c-a93c-
c7c1f93312f4″ id=”kooFrame”></iframe><script
src=”https://embed.kooapp.com/iframe.js”></script>
टाइगर के Koo (कू) हैंडल (@iTIGERSHROFF) पर उन्होंने अपनी शर्टलेस प्रोफाइल पिक्चर लगाई है प्रोफ़ाइल जिसमें वह अपना सुघड़ शर्टलेस अवतार दिखा रहे है, जो उनके फेन्स को काफ़ी पसंद भी आ रही है | उनके वर्क फ्रंट को देखें तोह टाइगर फिलहाल हीरोपंती 2 , गणपथ और रेम्बो मूवीज में दिखने वाले है जिसके लिए उन्होंने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है |