विवेकानंद केंद्र ने आयोजित किया बाल व्यक्तित्व विकास शिविर

ओपन सर्च संवाददाता , नई दिल्ली। दिल्ली के सरोजनी नगर इलाके के अंतर्गत आने वाली रेलवे कॉलोनी में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी द्वारा दस दिवसीय बाल शिविर का सफल आयोजन किया गया। विवेकानंद केंद्र, उत्तर प्रांत  के युवा प्रमुख निखिल यादव ने बताया कि यह क्षेत्र विवेकानंद केंद्र , दिल्ली के चाणक्यपुरी विस्तार के अंतर्गत आता है। शिविर 16 जुलाई – 25 जुलाई 2021 तक चला। प्रतिदिन सायं 5-7 बजे तक का समय शिविर के लिए निर्धारित हुआ। दस दिवसीय बाल शिविर में कुल पचास (50) बच्चों ने भाग लिया। यह संख्या कुल तीन गणों में विभाजित की गई – स्वामी विवेकानंद गण, सिस्टर निवेदिता गण व एकनाथजी गण। इन गणों के गण प्रमुख व सह गण प्रमुख निखिल जी, हर्षिता दीदी, गुनित जी, प्रियादास दीदी व पुष्कर जी रहे। शिविर में शामिल गतिविधियों में विभिन्न खेल, आज्ञा – अभ्यास, मंत्र – अभ्यास, योग – सूर्य  नमस्कार, कहानी – गीत आदि शामिल रहे। विभिन्न खेलों व आज्ञा – अभ्यास से बच्चों में शारीरिक स्फूर्ति और समूह बनाने की कला विकसित हुई। प्रतिदिन मंत्र – अभ्यास से ना केवल उनकी वाणी शुद्ध हुई बल्कि एक सांस्कृतिक भाव भी पनपा। कहानी में बच्चों को प्रतिदिन एक कहानी सुनाई गई जोकि देश के महापुरुषों के बारे में थीं जैसे अशफाक उल्ला खां, मदन मोहन मालवीय, स्वामी विवेकानंद, माननीय एकनाथ रानाडे जी, वीरांगना झलकारी बाई आदि।
कुल मिलाकर बच्चों में शारीरिक क्षमता, मानसिक क्षमता, बौद्धिक क्षमता व आध्यात्मिक अभिरुचि को ध्यान में रखते हुए सभी गतिविधियां कराई गईं। शिविर के पांचवें दिन उत्तर प्रांत के संपर्क प्रमुख राज मोंगिया जी का आगमन हुआ, उन्होंने विभिन्न विषयों पर बच्चों से वार्तालाप किया। शिविर के नववें दिन बच्चों के बीच अनन्या अवस्थी दीदी ( कार्यकर्ता, विवेकानंद केंद्र ) का आगमन हुआ जिन्होंने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु के महत्व पर बच्चों से संवाद किया। शिविर के अंतिम दिन शिविर में सहभाग करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया  जिसमें प्रांत संगठक माननीय मानस जी , विस्तार संयोजिका दीपा अरोड़ा और राजीव रंजन के साथ साथ बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button