विवेकानंद केंद्र ने आयोजित किया बाल व्यक्तित्व विकास शिविर


यह भी पढ़ें
कुल मिलाकर बच्चों में शारीरिक क्षमता, मानसिक क्षमता, बौद्धिक क्षमता व आध्यात्मिक अभिरुचि को ध्यान में रखते हुए सभी गतिविधियां कराई गईं। शिविर के पांचवें दिन उत्तर प्रांत के संपर्क प्रमुख राज मोंगिया जी का आगमन हुआ, उन्होंने विभिन्न विषयों पर बच्चों से वार्तालाप किया। शिविर के नववें दिन बच्चों के बीच अनन्या अवस्थी दीदी ( कार्यकर्ता, विवेकानंद केंद्र ) का आगमन हुआ जिन्होंने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु के महत्व पर बच्चों से संवाद किया। शिविर के अंतिम दिन शिविर में सहभाग करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया जिसमें प्रांत संगठक माननीय मानस जी , विस्तार संयोजिका दीपा अरोड़ा और राजीव रंजन के साथ साथ बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे ।