बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर हम सबके प्रेरणास्रोत हैं, उनके बताए हुए मार्ग पर ही हमें चलना है: डॉली शर्मा
# इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने अपने गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म-जयंती के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कीं और जगह-जगह पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कीं।
गाजियाबाद। रविवार को इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने अपने गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में
भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म-जयंती के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कीं और जगह जगह पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कीं। इसी क्रम में डॉली शर्मा
अपने समर्थकों के साथ डॉ बी आर अंबेडकर जयंती पार्क, नवयुग मार्केट पहुंचीं और बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प-माला अर्पित करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कीं। इस मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी और पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज आदि ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे देश के संविधान के निर्माण में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का महत्वपूर्ण योगदान है। उनके सपने के भारत को बनाने के लिए हमारी कांग्रेस पार्टी सतत सक्रिय रही है। उनके जीवन आदर्श हम सभी के लिए अनुकरणीय हैं। हम सबकी जेहन में, भावी पीढ़ियों के मनोमस्तिष्क में उनकी स्मृति अक्षुण्ण रहे, जनमानस उनसे प्रेरणा लेता रहे, इसका मैं पुख्ता इंतजाम करूंगी। समाज के शोषित व दलित वर्ग की हकमारी कोई नहीं कर पाए, इस नजरिए से सदैव चौकस रहती हूं।
उन्होंने आगे कहा कि पिछले दिनों मैंने नगर आयुक्त गाजियाबाद को पत्र लिखकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहे के सौंदर्यीकरण/सजावटीकरण की मांग की थी और उसे बाबा साहब की स्मृतियों से जोड़ने की जरूरत बताई थी। इस दिशा में बढ़े कार्यों का परिणाम आपके सामने है। इससे मुझे बहुत खुशी हुई है। शहर की मलिन बस्तियों और झुग्गी-झोपड़ियों तक विकास की किरण पहुंचाना मेरा सपना है। यदि आपने मुझे मौका दिया, जनादेश दिया, और यह सब कुछ मैं कर पायी, तो यही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी Dolly Sharma का चुनाव प्रचार अभियान तेज
यहां पर उन्होंने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर विचार सेवा संस्थान द्वारा लगाई गई “डॉ अम्बेडकर साहित्य प्रदर्शनी” का भी जायजा लिया और उनकी जनकल्याणकारी साहित्य में अभिरुचि ली। यहां पर आयोजकों ने उन्हें जय भीम का पटका भेंट किया और उनसे जुड़ी स्मृति चिन्ह प्रदान की। इसके बाद वह तमाम दलित नेताओं व समाजसेवियों से मिलीं और उनका कुशल क्षेम पूछीं। इससे पहले उन्होंने घूकना मोड़, गली नं- 3, भीम नगर, गाजियाबाद में सावित्री बाई फूले जन सेवा संस्थान के नेतृत्व में आयोजित जनसंपर्क बैठक में शरीक हुई। यहां पर उन्हें फूलों की माला से लाद दिया गया। ततपश्चात उन्होंने पटेल मार्ग स्थित डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और यहां पर आयोजित विशाल भंडारा में प्रसाद वितरण किया। उनके साथ पूर्व मंत्री नरेंद्र त्यागी, किसान नेता अमित शर्मा, अश्विनी शर्मा आशु, आप नेता अश्विनी शर्मा आदि मौजूद रहे।