इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा का चुनाव प्रचार अभियान तेज
कहा- भाजपा के जुमलों पर कांग्रेस की गारंटी अबतक भारी पड़ती आई है। यह बात मैं नहीं कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश की अवाम बोल रही है।
गाजियाबाद। इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है। अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत उन्होंने मुरादनगर और लोनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले दुहाई, चिकनपुर, शाहपुर निजमोता, चिरौडी और सिरोली गांवों का ताबड़तोड़ दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों, मजदूरों, कारीगरों, युवाओं, महिलाओं समेत समाज के सभी वर्गों की समस्याओं पर बात करते हुए कांग्रेस की गारंटी से अवगत करवाया और अपने समक्ष इस आशय के फॉर्म में अपने कार्यकर्ताओं के मार्फ़त फिलअप करवाया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के जुमलों पर कांग्रेस की गारंटी अबतक भारी पड़ती आई है। यह बात मैं नहीं कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश की अवाम बोल रही है। इसलिए आपलोगों से विनती है कि हर वक्त काम आने वाले हाथ का साथ दीजिए और मुझे भारी बहुमत से पार्लियामेंट पहुंचाई। फिर देखिएगा, आपके गली-कूची की समस्याएं भी संसद में गूंजेंगी। मैं खुद जगह जगह चौपाल लगाकर आपकी समस्याएं पूछूँगी और अविलम्ब उनका समाधान दूंगी। मैं सिर्फ वायदा नहीं करती, बल्कि कोरोना महामारी के वक्त में करके दिखायी हूँ। चुनाव हारने के बाद भी गाजियाबाद के लोगों के सुख-दुःख की साझीदार रही हूं।
इस मौके पर यशपाल सिंह, अजय चौधरी, सुरजमुनि त्यागी, ललित गुर्जर, कृष्ण कुमार आजाद, नरेश कुमार, किसान नेता अमित शर्मा, सपा नेता राहुल पंडित आदि उपस्थित रहे।