TMC का मतलब- तू, मैं और करप्शन ही करप्शन : पीएम मोदी
PM Modi in West Bengal : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय बंगाल दौरा का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने कृष्णा नगर में रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बंगाल की सत्तारूढ़ टीएमसी सरकार पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में भ्रष्टाचार हो रहा है। यहां भी परिवारवाद चल रहा है। TMC का मतलब है- तू, मैं और करप्शन ही करप्शन।
PM Shri @narendramodi addresses a public meeting in Krishnanagar, West Bengal. #ModirSongeBanglarManush https://t.co/XS5cDIDRqz
— BJP (@BJP4India) March 2, 2024
मां, माटी और मानुष सभी टीएमसी के कुशासन में रो रहे हैं। संदेशखाली की बहनें इंसाफ की गुहार लगाती रही, लेकिन टीएमसी सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी। बंगाल में स्थिति ये है कि यहां पुलिस नहीं, बल्कि अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब सरेंडर करना है, कब गिरफ्तार करना है।
राज्य सरकार तो चाहती ही नहीं थी कि संदेशखाली का गुनहगार गिरफ्तार हो। लेकिन जब ये बंगाल की नारी शक्ति दुर्गा बनकर खड़ी हो गई और भाजपा के कार्यकर्ता उनके साथ खड़े हो गए, तब मजबूरन इस राज्य सरकार को झुकना पड़ा।
Read Also : UP Board 12th Paper Leaked : मुख्य आरोपी गिरफ्तार
टीएमसी सरकार ने बंगाल को निराश कर दिया
बंगाल में जिस तरह टीएमसी की सरकार चल रही है उसने बंगाल को निराश कर दिया है। पश्चिम बंगाल की जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ टीएमसी को बार-बार इतना बड़ा जनादेश दिया है, लेकिन टीएमसी अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है। टीएमसी के लिए बंगाल का विकास नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही प्राथमिकता है।
चैतन्य महाप्रभु की चरणों में नमन
ये धरती भगवान श्रीकृष्ण भक्ति के परम प्रचारक चैतन्य महाप्रभु की जन्मस्थली है। चैतन्य महाप्रभु की चरणों में नमन करता हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि भगवान श्रीकृष्ण ने जो द्वारकानगरी बसायी थी, जो समुद्र के अंदर डूब चुकी थी, अभी कुछ दिन पहले मुझे समुद्र की गहराई में जाकर उस पुरातन श्रीकृष्ण की भूमि को नमन करने का सौभाग्य मिला।