Viral Reels : पिस्टल लहराते रील बनाना पड़ा महंगा, हुई गिरफतार
Viral Reels: Making a pistol waving reel was costly, arrested

Viral Reels : लोग इन दिनों सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर में इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला, जहां एक नाबालिग लड़की ने हाथ में पिस्टल लेकर लहराते हुए रील बनाई। इस रील में पीछे से डायलॉग चल रहा है, “ऐसा कोई जिला नहीं जो मुजफ्फरपुर वालों से हिला नहीं।” नाबालिग लड़की हाथ में पिस्टल लहराते हुए और बाइक पर स्टंट करते रील बनाती है, जो कि वायरल हो गई। इसके बाद पुलिस हरकरत में आई।
इंस्टाग्राम पर नाबालिग लड़की (minor girl on instagram) पिस्टल और स्टंट करते हुए रील अपलोड करती है। वीडियो तेजी से वायरल हो गई। जानकारी मिली है कि मुजफ्फरपुर के कंपनीबाग स्थित सिटी पार्क में युवती ने हाथ में पिस्टल लेकर रील बनाई। चार दिन पहले बनाई गई वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) होने लगी तो पुलिस हरकत में आई। इसके बाद पिस्टल लेकर रील बनाने वाली माड़ीपुर की लड़की को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस ने लड़की के घर छापेमारी की लेकिन पिस्टल बरामद नहीं हुई। अब इसके संबंध में उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Reels)
इफत्त एक्सक्वीन के नाम से बने लड़की के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल 1300 फॉलोअर्स हैं। इसपर 31 वीडियो अपलोड हैं। इनमें तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। वीडियो में किशोरी भोजपुरी डायलॉग पर हथियार लहरा रही है। वहीं एक वीडियो में लड़की बाइक पर सवार होकर स्टंट करती दिख रही है। इसके सभी वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और उसके सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला। इसके बाद लड़की के घर का पता लगाया और घर पहुंची। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि लड़की माड़ीपुर इलाके से पकड़ी गई है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
Delhi News : ईडी ऑफिस नहीं जाएंगे केजरीवाल, नोटिस को बताया गैर कानूनी
हथियार बरामदगी के लिए छापेमारी (Viral Reels)
पुलिस के अनुसार किशोरी ने पूछताछ में साहेबगंज इलाके के रील्स स्टार ग्रुप से जुड़े होने की बात बताई है। उसने रील्स बनाने के लिए हथियार देने वाले दो युवकों का नाम भी बताया है। यह युवक भी ग्रुप से जुड़े हैं। पुलिस ने दोनों को पकड़ा है और दोनों से पूछताछ के बाद हथियार बरामदगी के लिए छापेमारी चल रही है। पुलिस ने बताया कि शहर के सिटी पार्क में हथियार के साथ वाली रील और पताही हवाई अड्डे के पास बाइक स्टंट का वीडियो बनाया है।
घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं
पिस्टल लेकर सिटी पार्क में रील्स बनाने वाली किशोरी से एसएसपी राकेश कुमार व सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने पूछताछ की। उसने पुलिस को अपनी उम्र 17 साल बताई है और आठवीं पास है। लड़की ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण पढ़ाई जारी नहीं रख सकी। उसने बताया कि वह काफी समय से रील बनाती रही है और इससे हर माह 15 से 20 हजार रुपये की आमदनी हो जाती है।