Rajsthan Election : AAP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, जानें कौन-कौन हैं उम्मीदवार
Rajsthan Election: Second list of AAP candidates released, know who are the candidates

Rajsthan Election : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आम आदमी पार्टी ने (AAP) आज, 28 अक्टूबर को अपनी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने अपनी दूसरी सूची में 21 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। पार्टी ने मनीष शर्मा को बीकानेर पश्चिम, डॉ. संजू बाला को रतनगढ़, झाबर सिंह खीचड़ को सीकर, रामेश्वर प्रसाद सैनी को शाहपुरा, हेमन्त कुमार कुमावत को चौमू, जबकि अर्चित गुप्ता को सिविल लाइंस से उम्मीदवार बनाया है।
Aam Aadmi Party announces second list of 21 candidates for Rajasthan Assembly elections pic.twitter.com/HH5z2xISY2
— ANI (@ANI) October 28, 2023
23 उम्मीदवारों को पहली सूची में मिला टिकट (Rajsthan Election)
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने अपनी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। पहली लिस्ट में AAP ने डॉ. हरीश रहेजा को गंगानगर सीट से उम्मीदवार बनाया है। धन्ना राम मेघवाल को राय सिंह नगर, महंत रुपनाथ को भादरा और राजेंद्र मवाड़ को पिलानी सीट से टिकट दिया। इनके साथ ही विजेंद्र डोटासरा को नवलगढ़, ऋतु सवारिया को बगरु और अनीता चौधरी को मुंडावर सीट से उम्मीदवार बनाया। इसके अलावा राजेश वर्मा को खंडेला, महेंदर मांडिया को नीम का थाना, अशोक शर्मा को श्रीमाधोपुर और पीएस तोमर को अंबेर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार बनाया है।
Tanishq Store : मिआ बाय तनिष्क ने नयी दिल्ली में नया स्टोर शुरू किया
देवोत्थान एकादशी के कारण चुनाव तीथि में बदलाव (Rajsthan Election)
राजस्थान में 23 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होना था जिसे बढ़ाकर 25 नवंबर कर दिया गया है। यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी है और इस दिन बड़ी संख्या में विवाह समारोह और मांगलिक और धार्मिक उत्सव होते हैं। ऐसे में वोटिंग पर इसका असर पड़ सकता था इसलिए चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख को आगे बढ़ा दिया।