सिद्धू मुसेवाला से लेकर नेहा कक्कड़ का निर्देशन कर चुके है नारनौल के अखिल यादव
Akhil Yadav of Narnaul has directed everyone from Sidhu Musewala to Neha Kakkar.
अगर हौसले बुलंद हो और मेहनत की ललक को तो सफलता से आपको कोई दूर नहीं रख सकता। कुछ ऐसा ही उद्धरण प्रस्तुत किया है
हरियाणा के छोटे से गावँ ढाणी फैजाबाद जो कि महेंद्रगढ़ जिले में आता है , में जन्मे अखिल कुमार यादव ने। अखिल का जन्म 16 जनवरी 1994 अपने गांव में ही हुआ था। पिता सुरेश कुमार यादव पास के तहसील नारनौल में ही कार्यरत थे। माता अनीता यादव ग्रहणी हैं। आने वाले 6 साल वो गावँ में ही रहे और उसके बाद सन् 2000 में उनके पिताजी के तबादले की वजह से चंडीगढ़ से सटे हुए शहर पंचकूला में आ गये|
यहां पर अखिल (InsideAKY )का होली चाइल्ड स्कूल में दाखिला करवा दिया जहां उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई की। अखिल (InsieAKY) के प्रिय विषय फिजिक्स , केमिस्ट्री और मैथ थें, उन्होंने खेल में भी स्कूल का नाम रोशन किया फुटबॉल, बास्केटबॉल और क्रिकेट में जिला स्तरीय और प्रांत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन की वजह से अखिल(InsideAKY) को अपने स्कूल का स्पोर्ट्स कैप्टन भी बनाया गया, दसवीं में अच्छे अंक हासिल करके अखिल(InsideAKY) ने चंडीगढ़ के गवर्नमेंट आठ मॉडल में दाखिला ले लिया, उन्होंने नॉन मेडिकल विषय का चयन किया 11वीं और 12वीं में अखिल(InsieAKY) नें सामान्य बच्चों को कम शुल्क में ट्यूशन देना शुरू कर दिया, बारहँवी में अच्छे अंक आने के बाद अखिल(InsideAKY) का दाखिला चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजस् में बीटेक कोर्स में हो गया,उन्होंने वैसे Indian Institute of Petroleum ,Dehradun की भी प्रवेश परीक्षा क्लीयर की थी ।इस वर्ष उनके जीवन ने अलग ही मोड़ ले लिया और उन्होंने घर में ही film making Music(VFX and Animation) का काम शुरू कर दिया बीटेक के पहले दो सेमेस्टर में अखिल के अच्छे नंबर आए लेकिन उनके मन में आया कि मैं यह रटी -रटाई पढ़ाई को कैसे आने वाले सालों तक खींच पाऊंगा अखिल(AKY) ने तय कर लिया कि अब वो सारा समय VFX Animation और Music को देंगे,घर में पढ़ाई छोड़ने पर विरोध हुआ और घरवालों द्वारा बोला गया की B-Tech की पढ़ाई के बाद VFX Animation और Music का तैयारी कर लेना, घर में विरोध चलता रहा लेकिन दृढ़ निश्चय करने वाले रुकते कहां हैं कभी |
अखिल (InsideAKY)ने अपने घर के छोटे से कंप्यूटर से ही VFX Animation की पढ़ाई शुरू कर दी उन्होंने VFX Animation के कोर्स में दाखिला भी लिया लेकिन वहां के सिखाने वाले के तौर-तरीकों में उनका मन विचलित कर दिया |
अब अखिल(AKY) ने पूर्णत: घर पर ही नये-नये सॉफ्टवेयर और तकनीक सीखने में समय लगाने लगे आने वाले दो साल 2014 से 2016 उन्होंने कड़ा परिश्रम कर के प्रशिक्षण लिया जैसे यह वर्ष उनके लिए तपस्या जैसे हों,अखिल ने अपनी कंपनी Inside Motion Pictures की भी शुरुआत की और शॉर्ट फिल्म बनाकर डालने लगे धीरे-धीरे उनका काम music और industry के लोगों को पसंद आने लगा और उनकाVFX video का कार्य बड़े-बड़े सितारों को भाने लगा। काम के बलबूते हाथ में कुछ पैसे आने लगें जो कि उन्होंने नए कंप्यूटर,कैमरा और अपने काम की चीजों को खरीदने में लगाई | उन्होंने अपने काम में उपयोग होने वाली सभी चीजें अपने मेहनत के पैसों से खरीदी घरवालों पर कभी अतिरिक्त बोझ नहीं आने दिया, वो Punjab Industry में अकेले ऐसे कलाकार(artist) हैं जिनको सर्वाधिक VFX के सॉफ्टवेयर चलाने आते हैं |
फिर क्या था उनकी इस काबिलियत को देखते हुए बड़े-बड़े Punjab Industry के निर्माताओं ने उन्हें संपर्क किया सिद्धू मूसेवाला हो या परमिश वर्मा ,दिलप्रीत ढिल्लों हो या नेहा कक्कड़ अखिल(InsideAKY) का काम सबको भाया |आज सब उनको InsideAKY के नाम से जानते हैं l
आज अखिल(InsieAKY) के काम करे हुए गानों पर लाखों -करोड़ों views आते हैं बड़े-बड़े निर्माता अपने काम में उनसे VFX करवाना चाहते हैं |
अखिल (AKY)लगातार सामाजिक विषयों पर भी short films बनाते रहते हैं और VFX Animation के tutorial भी अपने youtube channel Inside Motion Pictures पर डालते रहते हैं देश विदेश से खासकर बॉलीवुड से कई बार नौकरी करने का मौका आया लेकिन नौकरी करने का उनका कोई मन ना था क्योंकि शुरू से ही पैसों को उन्होंने कभी भी प्राथमिकता नहीं दी , स्वतंत्र काम को ही प्राथमिकता दी जिससे वह अपना ही नहीं एक बड़ी संख्या में युवाओं का और VFX Music Industries का भला कर सकें कई कठिनाइयों के बावजूद, आज उनका अपना पंचकूला में Inside Institute of Filmaking के नाम से Institute है, जहां वो एक बड़ी संख्या में युवाओं को प्रशिक्षण भी देते हैं और नौकरी भी। लगभग 28 साल की छोटी सी उम्र में यह सब कुछ पाना करिश्मे जैसा लगता है लेकिन इसके पीछे त्याग, तपस्या और परिश्रम है जो स्वयं प्रेरणा से आती है |