जानें इसका काम और एक्टिव करने का प्रॉसेस, WhatsApp में बेहद जरूरी है Two Step Verification
Two-Factor Authentication on Your Online Services: मैसेजिंग ऐप के मामले में वॉट्सऐप का कोई तोड़ नहीं है। करीब 2 बिलियन लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। इसका उपयोग हम बहुत ज्यादा करते हैं इसलिए इसे सेफ रखना बहुत अधिक जरूरी है। वॉट्सऐप से हमारी प्राइवेसी सीधे तौर पर जुड़ी रहती है इसलिए इससे हमारा डेटा लीक न हो इसलिए हमें कंपनी इसमें टू स्टेप वेरिफिकेशन का ऐसा फीचर देती है जिससे हम अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं।
वॉट्सऐप के Two Step Verification फीचर को Two Factor Authentication के नाम से भी जाना जाता है। इसकी मदद से हम अपने चैट, मैसेज को पूरी तरह से सेक्योर कर सकते हैं। दरअसल यह फीचर उस समय काम देता है जब कोई आपके नंबर का इस्तेमाल करके आपके वॉट्सऐप को दूसरे फोन में इंस्टाल करने की कोशिश करता है। टू स्टेप वेरिफिकेशन से कोई भी आपके नंबर से वॉट्सऐप का इंस्टाल नहीं कर सकता ।
6 डिजिट पिन होगा अनिवार्य
वॉटसऐप में Two Step Verification एक ऑप्शनल फीचर है। आप जब इस फीचर को इनेबल करते हैं तो यूजर के पास एक वन टाइम पासवर्ड पहुंचता है और आपको एक 6 डिजिट का एक पिन सेट करना होता है। अगर आपके नंबर से कोई वॉट्सऐप इंस्टाल करने की कोशिश करता है तो उसे यह 6 डिजिट वाले पिन को फिल करना जरूरी होगा।
Two-Factor Authentication ऐसे करें एक्टिवेट
- व्हाट्सऐप में टू स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल करने के लिए सबसे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जाएं।
- अब सेटिंग पर जाएं और Security and Login ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अगले स्टेप में आपको Two-Factor Authentication ऑप्शन मिलेगा।
- Two Factor Authentication को टैप करें और फिर एडिट ऑप्शन चुनें।
- अगले चरण में आपको ऑथेंटिकेशन मैथड को सेलेक्ट करना है और Enable पर टैप करना है।
- इसके बाद आपके सोशल मीडिया अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन एक्टिवेट हो जाएगा।
NEWS SOURCE : indiatv