दिल्ली में फिल्म लक्ष्मी का रेड कारपेट प्रीमियर किया गया
अक्षय कुमार और कियरा आडवाणी की फिल्म “लक्ष्मी “का रेड कारपेट प्रीमियर ट्रांसजेंडर के लिए दिल्ली के डिलाईट सिनेमा में आयोजित किया गया। इस समारोह में करीब 150 ट्रांसजेंडरने भाग लिया, जिसमें लक्ष्मी प्रमुख थी इस समारोह में भाग लेने के लिए मुंबई से फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस निर्माता शबीना खान तुषार कपूर और फिल्म के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी दिल्ली आई हुई थी इस साल आने वाली फिल्मों में अक्षय की यह पहली फिल्म है इस फिल्म को लेकर अक्षय और कियारा दोनों काफी उत्साहित हैं दिल्ली में कोविड-19 के वजहों से सारे सिनेमा हॉल बंद थे जो कुछ दिन पहले ही खुले थे लेकिन उनमें पुरानी फिल्में लगाई जा रही थी इस फिल्म के लगने से पहली बार सिनेमा हॉल में काफी भीड़ दिखी हालांकि ये फिल्म सिनेमा हॉल में नहीं रिलीज हो रही है फिर भी सिनेमा हॉल के बाहर और अंदर दर्शकों का जो उत्साह था जो भीड़ थी उसे देख कर लग रहा था अगर नई फिल्म रिलीज होगी तो ऑडियंस फिल्म देखने हैं सिनेमा हॉल में जरूर आएंगे