माधुरी की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के 23 साल पूरे
मुंबई। बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के प्रदर्शन के 23 साल पूरे हो गये हैं। वर्ष 1997 में प्रदर्शित यश चोपडा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दिल तो पागल है’ में शाहरूख खान, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिाका निभायी थी। यह फिल्म 31 अक्टूबर 1997 में प्रदर्शित हुयी थी। माधुरी ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के 23 साल पूरे होने पर खुशी जाहिर की है। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है।माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट फिल्म से जुड़ी हुई तीन तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, “फिल्म दिल तो पागल है मेरे दिल के बहुत करीब है। फिल्म में मेरा कैरेक्टर डांस और दोस्ती के प्रति मेरे पैशन को दिखाता है। मुझे याद है जब हम शूटिंग कर रहे थे, यश जी पर्सनली हर शॉट को समझाते थे। ये बहुत ही अच्छा लर्निंग एक्सपीरियंस है और शाहरुख, करिश्मा, अक्षय के साथ काम करना हमेशा यादगार है।” माधुरी दीक्षित आखिरी बार फिल्म ‘कलंक’ में नजर आई थीं।