सराय काले खां को जाममुक्त बनाने के लिए केजरीवाल सरकार की सौगात

केजरीवाल सरकार सराय काले खां टी-जंक्शन (Sarai Kale Khan T-Junction) को जाममुक्त बनाएगी| इसके लिए सरकार द्वारा यहां आईटीओ से आश्रम जाने वाले वाहनों के लिए 550 मीटर लम्बे 3 लेन के फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा| यह फ्लाईओवर सराय काले खां टी-जंक्शन को सिग्नल फ्री बनाएगा और रोजाना यहां आवाजाही करने वाले लाखों वाहनों को जाम से निजात मिलेगा| मंगलवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया (PWD Minister Manish Sisodia) ने 65.55 करोड़ रूपये की लागत से तैयार हो रहे इस फ्लाईओवर का शिलान्यास किया|

इस मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि नए फ्लाईओवर के बनने से रिंग रोड पर स्थित सराय काले खां टी-जंक्शन सिग्नल फ्री कॉरिडोर बनेगा, इससे यात्रियों के समय की बचत होगी और ईंधन की खपत भी कम होगी| फ्लाईओवर के बनने से रिंग रोड पर यातायात सुगम होगा और प्रतिदिन 5 टन CO2 का उत्सर्जन कम होगा| साथ ही इससे सालाना लोगों के 19 करोड़ रूपये को बचत होगी और प्रोजेक्ट की कुल लागत मात्र 3.5 सालों में निकल जाएगी| उन्होंने कहा कि 550 मीटर लम्बे 3 लेन का यह फ्लाईओवर 1 साल में बनकर तैयार हो जाएगा| फ्लाईओवर बनने के बाद रोजाना आईटीओ से आश्रम जाने वाले वाले लाखों वाहनों को जाम से निजात मिलेगा|

पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सराय काले खां ट्रैफिक के हिसाब से दिल्ली के व्यस्ततम इलाकों में से एक है और आने वाले समय में यहां ट्रैफिक का लोड और ज्यादा बढ़ेगा क्योंकि यहां पहले से ही रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन व अन्तर्राज्यीय बस अड्डा मौजूद है तथा यहां रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम बन रहा है| जिससे सराय काले खां एक अनूठे ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित होगा इसलिए यहां ट्रैफिक को सुचारू बनाने के लिए आज यहां एक नए फ्लाईओवर का शिलान्यास किया है| जिससे यहां जबतक रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम बनकर तैयार होगा तबतक नया फ्लाईओवर भी बनकर तैयार हो जाए और ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सकें|

श्री सिसोदिया ने कहा कि वर्तमान में यहां आश्रम से आईटीओ की ओर जाने वाले यातायात के लिए  मौजूदा फ्लाईओवर है लेकिन इसके वपरीत दिशा से आईटीओ से आश्रम की ओर जाने वाले यातायात को यहां टी-जंक्शन पर रेड-लाइट पर रुकना होता है जिससे यहां जाम की समस्या उत्पन्न होती है| यात्रियों को इस जाम से निजात दिलाने के लिए  3 लेन के 550 मीटर लम्बे फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा| साथ ही यहां मौजूदा सड़क के चौड़ीकरण, उसके सुदृढ़ीकरण, पैदल यात्रियों के लिए फूटपाथ को बेहतर बनाने के साथ-साथ सौन्दर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा|

*फ्लाईओवर की विशेषताएं व इससे होने वाले फायदे
-फ्लाईओवर की कुल लम्बाई 550 मीटर
-3 लेन का होगा फ्लाईओवर
-फ्लाईओवर के निर्माण से सराय काले खां टी-जंक्शन बनेगा जाममुक्त
-फ्लाईओवर के बनने से रोजाना 5 टन कार्बन गैस का उत्सर्जन होगा कम
-सालाना लोगों के 19 करोड़ रूपये की होगी बचत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button