दिल्ली में दुमका Part-II, नाबालिग लड़की को मारी गोली

Image Source : Google

दिल्ली (Delhi) के संगम विहार में अमानत अली नाम के शख्स ने 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा को उसका पीछा कर उस वक्त गोली मार दी, जब वो स्कूल से लौट रही थी. गनीमत रही कि गोली छात्रा के कंधे में लगी, जिस कारण लड़की को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. गोली अभी भी छात्रा के शरीर में फंसी हुई है. छह महीने बाद ऑपरेशन हो सकता है.

अमानत अली (Amanat Ali) इंस्टाग्राम पर भी छात्रा को परेशान किया करता था. इसके बाद छात्रा ने उसे ब्लॉक कर दिया. 25 अगस्त को जब वो स्कूल से घर लौट रही थी, तब तीन बाइक सवार युवकों ने उसका पीछा किया. जब वो संगम विहार के बी ब्लॉक के पास पहुंची तो उनमें से एक ने उसे गोली मार दी. लड़की ने उसका पीछा करने वाले की पहचान अमानत अली के तौर पर की है. इससे पहले झारखंड के दुमका और चतरा के अलावा उत्तर प्रदेश के में भी बेटियों के खिलाफ इस तरह की दिल दहलाने वाली घटना घटी

झारखंड के दुमका की रहने वाली अंकिता सिंह (Ankita Singh) को शाहरुख नाम के जलाकर मार डाला गया था. आरोप है कि शाहरुख को अंकिता से एकतरफा प्यार हुआ था. अंकिता ने मना किया तो 23 अगस्त की सुबह चार बजे शाहरुख अपने दोस्त के साथ अंकिता के घर पर पहुंचा. उस वक्त अंकिता सो रही थी. शाहरुख ने खिड़की से लड़की पर पेट्रोल फेंका और आग लगा दी. इसके बाद आग लगाकर आरोपी भाग गया. घायल लड़की को पहले दुमका के अस्पताल में ले जाया गया और उसके बाद रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. लड़की पांच दिनों तक हिम्मत दिखाती रही, लेकिन आखिर में वो जिंदगी की जंग हार गई. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहरुख और उसके दोस्त नईम को गिरफ्तार कर लिया है.

News Source : zeenews.india

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button