हमारे खिलाफ हर केस खारिज हो जाएगा : सिसोदिया
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने कहा कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति लागू करने में कथित अनियमितताओं की जांच के कुछ नहीं मिलने पर उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।
सिसोदिया ने कहा कि छापे के दौरान सीबीआई (CBI) को कुछ नहीं मिला। अब लुक आउट नोटिस का इस्तेमाल किया है कि सिसोदिया उपलब्ध नहीं है। इसके बावजूद मैं दिल्ली में आसानी से उपलब्ध हूं। मुझे बताएं कि कहां आना है। सिसोदिया ने ट्वीट कर के नोटिस को नौटंकी करार दिया।
एक अन्य ट्वीट में सिसोदिया ने लिखा कि हमारे पर लगाया गया कोई भी आरोप नहीं चलेगा। हमारे खिलाफ हर केस खारिज हो जाएगा। हम ईमानदारी से काम करते रहेंगे। उनकी हर साजिश विफल होगी।
Tags
CBI