कोविड-19 से बचाव के लिए प्रीकॉशनरी डोज लगाने वाले लोग कोरोना वायरस से ज्यादा सुरक्षित- मनीष सिसोदिया

दिल्ली में कोरोना वायरस (corona virus in delhi) के मामलों में कमी देखने को मिली है। दो सप्ताह पहले जहां पॉजिटीविटी रेट 16 से 17 फीसद था, वहीं अब यह घटकर 10 से 12 फीसद है। खास बात यह है कि कोविड-19  वैक्सीन की प्रीकॉशनरी (बूस्टर) डोज लगाने वाले लोगों में वायरस का संक्रमण अन्य लोगों की तुलना में कम है। अस्पताल में भर्ती होने वाले 90 फीसद कोरोना संक्रमित मरीज ऐसे है, जिन्होंने केवल वैक्सीन की दो डोज ली है। वहीं, सिर्फ 10 फीसद मरीज ही वैक्सीन की तीसरी डोज के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित हुए । ऐसे में कोरोना से दिल्लीवालों को सुरक्षित रखने के लिए केजरीवाल सरकार ने वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज कर दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को कोविड वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व  जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान बैठक में मौजूद मुख्य सचिव नरेश कुमार ने जिलाधिकारियों को मेट्रो स्टेशन, बाजार, मॉल, जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लगाए जाने वाले वैक्सीनेशन कैंप की स्थिति जानने के लिए ग्राउंड पर जाने के निर्देश दिए।

उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia) ने बताया कि दिल्ली सरकार कोरोना की स्थिति पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है इसलिए पहले से ही हमने अपने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया है। साथ ही सभी अस्पतालों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। हालांकि, अब लोगों में लापरवाही देखने को भी मिल रही है और ये देखा गया है कि बहुत से लोग प्रीकॉशनरी डोज नहीं ले रहे है। लेकिन अस्पतालों में भर्ती होने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या से ज्ञात होता है कि प्रीकॉशनरी डोज लगाने वाले लोग कोरोना के संक्रमण से ज्यादा सुरक्षित है। अस्पताल में भर्ती होने वाले 90 फीसद कोरोना संक्रमित मरीज ऐसे मरीज है, जिन्होंने केवल वैक्सीने की दो डोज ली है। वहीं, सिर्फ 10 फीसद मरीज ही वैक्सीन की तीसरी डोज के बाद कोरोना संक्रमित हुए। इससे ये बात साफ है कि प्रीकॉशनरी डोज लगाने वाले लोग कोरोना के संक्रमण से ज्यादा सुरक्षित है।

उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने की अपील करते हुए कहा, ” इलाज से बेहतर रोकथाम है। जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं ली है या सिर्फ पहली या दूसरी डोज ही ली है, उन सभी को जल्द से जल्द अपने नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में जाकर वैक्सीन लगवाना चाहिए। कोरोना के प्रसार को रोकने के प्रीकॉशनरी डोज लगाना जरूरी है। घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनकर निकलें, इससे ज़्यादातर मामलों को रोका जा सकता है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों से भी अपील  है कि अगर आपने अभी तक दूसरी डोज या प्रीकॉशनरी डोज नहीं लगवाई है, तो जरूर लगवा लें।

उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भले ही दिल्ली भी कोरोना की स्थिति सामान्य है। लेकिन इस बीमारी से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए दिल्ली सरकार लगातार काम कर रही है। इसके वैक्सीनेशन खासकर बूस्टर डोज लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसे लेकर सभी जिले के जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए है। साथ ही वैक्सीनेशन कैंप की स्थिति जानने के लिए ग्राउंड विजिट करने के निर्देश दिए गए हैं।  उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार की ओर से कई मोहल्ला क्लीनिकों में भी वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध की गई है। साथ ही लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते है क्योंकि कोरोना से लड़ने में वैक्सीन बेहद मददगार है|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button