‘फ्रीबीज’ को लेकर केजरीवाल सरकार पर बरसे संबित पात्रा

Image Source : Google

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP National Spokesperson Sambit Patra ) ने  ‘फ्रीबीज’ को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब फ्रीबीज की बात को थी उन्होंने किसी का नाम नही लिया था, लेकिन अरविंद केजरीवाल को लगा कि यह उनके लिए है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister of Delhi: Manish Sisodia) ने जिस तरह से अवैध और अपात्र लोगों को ठेके दिए और अपने शराब माफिया दोस्तों का 144 करोड़ रुपया माफ करके याराना निभाया, उससे वह जान गए थे कि उनसे गलती हुई है.

राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को पता है कि उनका हश्र सत्येंद्र जैन की तरह होने वाला है, इसलिए यह हंगामा और प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पहले से माहौल बना रहे हैं. बाद में कहेंगे कि मनीष पर जो करवाई हुई उसकी वजह हमारी प्रेस कांफ्रेंस रही है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल शिक्षा का ढिंढोरा पीटते रहते हैं लेकिन उनके स्कूल मॉडल हम बता रहे हैं.

मोहल्ला क्लिनिक नहीं बल्कि हो-हल्ला क्लिनिक हैं : संबित पात्रा

संबित बोले, ‘उन्होंने कहा था कि 500 स्कूल खोल देंगे जबकि 16 स्कूल बंद हो गए. यह आरटीआई का जवाब है. दिल्ली में 1030 स्कूल हैं, जिसमें 700 से अधिक स्कूल में प्रिंसिपल नहीं हैं, जबकि 745 स्कूल में साइंस की पढ़ाई नहीं होती है. इसके अलावा कई स्कूल में टीचर के पद खाली हैं.’ उन्होंने कहा ‘दिल्ली सरकार में मोहल्ला क्लिनिक नहीं बल्कि हो-हल्ला क्लिनिक हैं. डब्बे की तरह क्लिनिक है, जहां तीन आदमी बैठ नही सकते. कोर्ट ने कहा कि ये जब ट्रीटमेंट नही दे पा रहे हैं तो इसका क्या फायदा है.’

‘दिल्ली सरकार की कई योजना सिर्फ पेपर पर’

बीजेपी प्रवक्ता बोले, ‘सिसोदिया ने कहा कि हमारा रेवेन्यू सरप्लस है, लेकिन सच्चाई क्या है. यह 7499 करोड़ इसलिए है, क्योंकि उनके पेंशन का पैसा केंद्र सरकार दे रही है. असलियत यह है कि कर्ज सात पर्सेंट बढ़ गया है. केंद्र से पैसा लेकर ये फ्री बांट रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की कई योजना सिर्फ पेपर पर हैं, इसके अलावा गरीबों के लिए बने घर अलोट नहीं किए गए हैं. संबित पात्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया एक्साइज के पूरे घोटाले में लिप्त हैं.

News Source Link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button