तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मिट्ठु- भारत की सुपर स्टार क्रिकेटर मिथाली राज की प्रेरक कहानी

अपने दर्शकों को बेहतरीन और विविध कंटेंट का अनुभव प्रदान करने के प्रयास में वूट सलेक्ट तापसी पन्नू की फिल्म ‘शाबाश मिट्ठु’ के वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है। यह फिल्म जानी-मानी क्रिकेटर मिथाली राज की प्रेरक कहानी पर आधारित है। वायाकोम 18 स्टुडियोज़ द्वारा प्रोड्यूस की गई इस मनोरंजक स्पोर्ट्स ड्रामा को इसी जुलाई में थिएटर में रिलीज़ किया गया था, जिसके बाद यह देश भर के दर्शकों का दिल जीत चुकी है। अब वूट सलेक्ट अपने डिजिटल दर्शकों के लिए हिंदी, कन्नड, तमिल और तेलुगु में इस फिल्म का ग्राण्ड प्रीमियर करने जा रहा है। श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित शाबाश मिट्ठु में तापसी पन्नू के साथ विजय राज, देवदर्शिनी, बृजेन्दर काला ने मुख्य भुमिका निभाई है।

फिल्म मिथाली राज के बचपन के संघर्ष से लेकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम और चार बार आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल तक उनकी पूरी यात्रा पर रोशनी डालती है। मिथाली की यह यात्रा तब शुरू हुई जब उनकी दोस्त नूरी ने उन्हें इस खेल से परिचित कराया। मिथाली को उनके स्कूल में स्टार भरतनाट्यम डांसर के रूप में जाना जाता था, अपनी दोस्त नूरी के साथ उन्होंने पहली बार बल्ला हाथ में लिया, जिसके बाद अपनी कड़ी मेहनत, मजबूत इरादे और दृढ़ विश्वास के साथ कभी पीछे मु़ड़ कर नहीं देखा और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे कम उम्र की कप्तान बन गईं। लेकिन भारत जैसे ‘पुरूष प्रधान देश’ में मिथाली और उनकी टीम को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, खासतौर पर जहां क्रिकेट को पुरूषों का खेल माना जाता है।

वूट सलेक्ट पर फिल्म की ओटीटी रिलीज़ को लेकर बेहद उत्सुक तापसी पन्नु ने कहा, ‘‘यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। मैं हमेशा से ऐसी भूमिकाओं की तरफ़ आकर्षित हुई हूं, जो महिलाओं की क्षमता को उजागर करें। ऐसे में इतने प्रेरक व्यक्तित्व वाली क्रिकेटर की भूमिका निभाना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है। इस कैरेक्टर को परदे पर उतारना चुनौतीपूर्ण था, खासतौर पर मिथाली के जीवन का हर अध्याय अपने आप में प्रेरणा का स्रोत है। वूट सलेक्ट पर इस रिलीज़ को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं क्योंकि अब यह कहानी और भी अधिक दर्शकों तक पहुंचेगी तथा मिथाली की तरह देश की अन्य लड़कियों एवं महिलाओं कों भी खेल जगत में अपने सपने साकार करने के लिए प्रेरित करेगी। मैं घर में अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं और ओटीटी रिलीज़ पर दर्शकों की प्रतिक्रिया का भी मुझे इंतज़ार है।’

मिथाली राज, जो इस कहानी की सच्ची प्रेरणा और भारतीय महिला क्रिकेट टीम का लोकप्रिय चेहरा हैं, उन्होंने कहा, ‘‘मेरी यात्रा को जिस खूबसूरती से परदे पर उतारा गया है, उसके लिए मैं आभारी हूं! वूट सलेक्ट पर फिल्म की ओटीटी रिलीज़ से मुझे बहुत खुशी हो रही है। इससे यह फिल्म बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंचेगी और लड़कियों को पक्के इरादे और कड़ी मेहनत के साथ अपने सपने साकार करने के लिए प्रेरित करेगी। मैं देश की लड़कियों को बताना चाहती हूं कि हर सफलता के पीछे चुनौतियों से भरी यात्रा होती है, जिसमें हमें कई बार असफलताओं का सामना भी करना पड़ता है। और यही वो पल होते हैं जो आपको ताकत देते हैं। अगर आप इन मुश्किलों से उबर कर आगे बढ़ जाते हैं और अपने सपनों को हासिल करने का संघर्ष जारी रखते हैं, तो यही चीज़ आपको दूसरों से अलग….. सबसे खास बनाती है! मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म लड़कियों को सबसे खास और सबसे अलग बनने के लिए प्रेरित करेगी। तो वूट सलेक्ट पर मेरी यात्रा को देखने के लिए तैयार हो जाइए।’

समय आ गया है कि कि हम मनोरंजन स्पोर्ट्स ड्रा के साथ ‘वुमेन इन ब्लू’ की भावना का जश्न मनाएं! वूट सलेक्ट पर जल्द आ रही है शाबाश मिट्ठु!!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button