आखिरकार! छह साल के बाद मोना सिंह की टेलीविजन पर वापसी

सोनी सब के ‘पुष्‍पा इम्‍पॉसिबल’ ने न सिर्फ अपनी दिल को छू लेने वाली कहानी से, बल्कि अपने मजबूत महिला किरदार पुष्‍पा पटेल (करूणा पांडे) से भी दर्शकों के दिलों-दिमाग में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। पुष्‍पा एक मेहनती महिला है और अपने बच्‍चों को अकेले पाल रही है। पुष्‍पा फिलहाल अपने मकानमालिक बापुद्रा के साथ एक कानूनी लड़ाई लड़ रही है, ताकि अपने घर और सम्‍मान को वापस पा सके। इस लड़ाई को जीतने में एडवोकेट दामिनी मेहरा (मोना सिंह द्वारा अभिनीत) उसकी मदद करेगी।

एक बेहद दक्ष वकील दामिनी मेहरा को उनकी उच्‍च सफलता दर और साथ ही मोटी फीस के लिये जाना जाता है। लीज़ एग्रीमेंट और मानहानि के संबंध में बापुद्रा के खिलाफ पुष्‍पा के कानूनी विवाद के बारे में जानकर वह केस लड़कर पुष्‍पा की मदद करने का फैसला करती है। पुष्‍पा ने अतीत में अनजाने में दामिनी की बेटी की मदद की थी और इसलिये वह पुष्‍पा का केस बिना किसी फीस के लड़कर उसका अहसान चुकाने का फैसला करती है।

‘जस्‍सी जैसी कोई नहीं’ स्‍टार मोना सिंह को ‘3 इडियट्स’, ‘क्‍या हुआ तेरा वादा’, ‘कहने को हमसफर हैं’ एवं कई अन्‍य शोज में उनके काम के लिये काफी सराहा गया है। छह साल के लंबे अंतराल के बाद, वह परदे पर वापस लौटी हैं और ‘पुष्‍पा इम्‍पॉसिबल’ में वकील के अपने किरदार से हमारा मनोरंजन कर रही हैं। शो में उनकी एंट्री से आगामी एपिसोड्स में ढेर सारा ड्रामा और ट्विस्‍ट आयेगा।

मोना सिंह, जोकि दामिनी मेहरा का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, इस तरह के बेहतरीन शो का हिस्‍सा बनकर  और इतने प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करके मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं पहली बार एक वकील का किरदार निभा रही हूं और मुझे इसमें बहुत मजा आ रहा है। दामिनी एक बेहद सशक्‍त महिला है। वह अपने पेशे में सर्वश्रेष्‍ठ है और मैं बेहद आभारी हूं कि मुझे इस तरह का किरदार निभाने का मौका मिला। पुष्‍पा इम्‍पॉसिबलएक बेहद प्रेरणादायक और दिल को छू लेने वाला शो है और मैं एक मजबूत एवं बहादुर महिला पुष्‍पा की वकील का किरदार निभा रही हूं, जो अपना घर एवं सम्‍मान बचाने की लड़ाई में उसकी मदद करती है। इस किरदार को निभाकर मुझे बहुत संतोष मिल रहा है।

 देखिये पुष्‍पा इम्‍पॉसिबल’, सोमवार से शनिवार, रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी सब पर!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button