झण्डेवाली देवी मन्दिर मेंहंदी लगाने, झुला झूलने व भजन संध्या कार्यक्रम आयोजन
हालांकि हरियाली तीज 31-8-2022 की थी किन्तु कुछ व्यवस्थाओं के कारण मंदिर में यह कार्यक्रम आज 2 अगस्त को मनाया गया। हमेशा की तरह प्रात: 10-00 से 2-00 बजे तक उपस्थित महिलाओं को मंदिर की ओर से मेहंदी लगाने का प्रबंध किया गया था और साथ में झूले लगाये गये थे। सभी महिलाओं ने झूले झूलने का आनंद लिया और मेहंदी लगवाई।
इस अवसर पर बृज रस अनुरागी पूर्णिमा दीदी (पूनम दीदी) ने अपनी मधुर वाणी से भजन गा कर उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम 2-00 बजे से सांय 5-00 बजे तक चला। बाद मे उपस्थित सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
रविन्द्र गोयल
अतिरिक्त प्रबंधक