पेट्रोल- डीजल नई कीमतें जारी, जानें अपने शहर के रेट्स

Image Source : Google

पेट्रोल- डीजल की शुक्रवार के लिए नई कीमतें जारी कर दी गई हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी पेट्रोल- डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है. आखिरी बार पेट्रोल- डीजल के भाव में इस साल 6 अप्रैल को इजाफा हुआ था, जिसके बाद बीते महीने ही देश की केंद्र सरकार ने पेट्रोल- डीजल के रेट्स से एक्साइज ड्यूटी को घटाया. वर्तमान में पेट्रोल- डीजल की कीमतें क्रूड ऑयल के 85 डॉलर प्रति बैरल के हिसाब से रखी गई हैं. जबकि ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 110.9 डॉलर प्रति बैरल ओपेक बास्केट में तेल की कीमत 111 डॉलर प्रति बैरल बनी हुई है.

पेट्रोल- डीजल के रेट्स रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट किए जाते हैं. पेट्रोल- डीजल के ताजा रेट्स जानने के लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस कर सकते हैं. वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस कर ताजा जानकारी ले सकते हैं.

चार महानगरों में इस रेट पर बिकेगा आज

दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price In Delhi) 96.72 रुपये है. डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price In Mumbai) 111.35 रुपये प्रति लीटर है. वहीं 1 लीटर डीजल का दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. कोलकाता में पेट्रोल (Petrol Price In Kolkata) 106.03 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है.चेन्नई में 1 लीटर पेट्रोल का दाम (Petrol Price In Chennai) 102.63 रुपये है. वहीं डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है.

अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल के ताजा रेट्स

लखनऊ में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price In Lucknow) 96.57 रुपये बनी हुई है. डीजल की कीमत में कटौती के बाद नई कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है. चंडीगढ़ में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price In Chandigarh) 96.20 रुपये बनी हुई है. डीजल की कीमत में कटौती के बाद नई कीमत 84.26 रुपये प्रति लीटर है. पटना में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price In Patna) 107.24 रुपये बनी हुई है. डीजल की कीमत में कटौती के बाद नई कीमत 94.04 रुपये प्रति लीटर है. भोपाल में एक्साइज ड्यूटी घटने के बाद 1 लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price In Bhopal) 108.65 रुपये बनी हुई है जबकि डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

News Source :   News Nation TV

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button