मोदी जी ने योग को विश्व में फैलाया और योग को लोकप्रिय करने में अपूर्व जैसे कलाकारों का योगदान : केंद्रीय मंत्री
-अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग कलाकार ने पुरुषोत्तम रुपाला से की मुलाकात
नई दिल्ली। राष्ट्रीय पुरस्कार एवम राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग कलाकार अपूर्व ओम ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला से दिल्ली में मुलाकात कर समाज की बेहतरी के लिए उनसे अपनी इच्छाएं व्यक्त कीं। इस मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ईश्वर ने भले ही अपूर्व ओम को कई कमियों के साथ इस दुनिया में भेजा लेकिन, उन्होंने अपनी इच्छा शक्ति के बल पर पूरी दुनिया के सामने एक बेहतर उदाहरण पेश किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं अपूर्व ओम को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि वह भारत को अपनी ओर से दुनिया के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।
पुरुषोत्तम रूपला ने कहा कि योग को विश्व में मोदी जी ने फैलाया और योग को लोकप्रिय करने में अपूर्व जैसे कलाकारों का बहुत बड़ा योगदान है। मंत्री ने बताया कि अपूर्व ओम खुद के बजाए दूसरों के लिए कुछ करना चाहते हैं। अपूर्व ने आवारा पशुओं, गाय एवम बंदरों के लिए अलग से पार्क का निर्माण किया जाय ।