मंत्री प्रताप खाचरियावास पॉज़िटिव
जयपुर। राजस्थान की गहलोत सरकार में परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है। मंत्री खाचरियावास ने दो दिन पहले ही राजधानी जयपुर में जेईई और नीट परीक्षाओं के आयोजन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी शामिल थे। खाचरियावास ने रविवार (30 अगस्त) को ट्वीट कर कहा, ‘कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं। आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ख़्याल रखें।’ उल्लेखनीय है कि प्रतापसिंह खाचरियावास ने दो दिन पहले ही 28 अगस्त को कांग्रेस के स्पीक अप फ़ॉर स्टूडेंट्स अभियान के साथ जुड़े थे। इस दौरान उन्होंने राजधानी जयपुर में आयोजित विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। जेईई और नीट परीक्षाओं के विरोध में हुए इस प्रदर्शन के दौरान राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी मौजूद थे। साथ ही इस दौरान पार्टी के कई विधायक व कार्यकर्ता भी शामिल थे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया था। ऐसे में अब पायलट समेत अन्य कांग्रेस विधायकों पर भी कोरोना का संकट मंडराने लगा है।