भारत को दुश्मन बताने पर शाहिद अफरीदी को दानिश कनेरिया ने लगाई फटकार

Image Source : Google

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दो पूर्व खिलाड़ी इस समय आपस में लड़ रहे हैं. ये दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. ये दो पूर्व खिलाड़ी हैं दानिश कनेरिया और शाहिद अफरीदी. कनेरिया ने अफरीदी पर लोगों को धर्म के नाम पर भड़काने का आरोप लगाया है. साथ ही कनेरिया ने अफरीदी को सलाह देते हुए कहा है कि वह पड़ोसी मुल्क भारत को अपना दुश्मन समझना बंद कर दें. इस सब की शुरुआत हुई जब कनेरिया ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि अफरीदी ने उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया था. बता दें कि कनेरिया हिंदु हैं और उन्होंने कई बार अपने साथ धर्म के आधार पर भेदभाव की बातें कही हैं.

कनेरिया के इन आरोपों को हालांकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बेहतरीन ऑलराउंडरों में गिने जाने वाले अफरीदी ने खारिज किया और कहा कि अगर कनेरिया को इतनी परेशान थी तो उन्होंने इसकी शिकायत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से क्यों नहीं की. अफरीदी के इस बयान के बाद कनेरिया ने एक बार फिर अफरीदी पर हमला बोला है.

कनेरिया ने भारतीय समाचार चैनल जी न्यूज से बात करते हुए कहा, ‘हां, अफरीदी मुझे कई बार इस्लाम कबूल करने को कहते थे. लेकिन मैंने उन्हें कभी भी गंभीरता से नहीं लिया. मुझे मेरे धर्म पर विश्वास है और ये क्रिकेट पर निर्भर नहीं है.’

अफरीदी ने कनेरिया के इन आरोपों का जवाब देते हुए news.com.pk से बात करते हुए कहा, ‘अगर मेरा व्यवहार बुरा था तो उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से या जिस विभाग के लिए वो खेल रहे थे उससे इस बात की शिकायत क्यों नहीं की. वह अब हमारे दुश्मन देश को इंटरव्यू दे रहे हैं जो धार्मिक भावनाएं भड़काते हैं. वह जो कह रहे हैं उससे पहले वह अपना चरित्र देखें. वह मुझे पर आरोप लगा रहे हैं कि मैं सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश करता हूं और पैसे कमाता हूं. हर कोई उनके कैरेक्टर के बारे में जानता है.’

अफरीदी की बात पर पलटवार करते हुए कनेरिया ने अब कहा है कि वह भारत को दुश्मन समझना छोड़ दें. कनेरिया ने ट्वीट किया, ‘भारत हमारा दुश्मन नहीं है. हमारे दुश्मन वो हैं जो धर्म के नाम पर लोगों को भड़काते हैं. अगर आप भारत को दुश्मन मानते हैं तो फिर कभी भारतीय चैनल को नहीं देखें.’

News Source :  TV9 Bharatvarsh

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button