विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.49 करोड़ के पार

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है और दुनियाभर में इस वायरस से अब तक 1.49 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं तथा 616,443 लोगाें की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में आठवें स्थान पर है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,49,47,428 हो गयी है जबकि अब तक इस महामारी के कारण 6,16,443 लोगों ने जान गंवाई है। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 38,99,148 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,41,992 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 2,159,654 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 81,487 लोगों की मौत हो चुकी है।भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 37,724 नये मामले सामने आये हैं और इसके साथ ही यहां इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 11,92,915 हो गयी है। देश में अब तक कुल 7,53,050 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 28,732 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। देश में वर्तमान में 4,11,133 सक्रिय मामले हैं।
रूस कोविड-19 के मामलों में चौथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 7,82,040 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 12,561 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 3,81,798 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 5,368 लोगों की मौत हो चुकी है।
पेरू में भी लगातार हालात खराब होते जा रहे है वह इस सूची में छठे नम्बर पर है। यहां संक्रमितों की संख्या 3,62,087 हो गई तथा 13,579 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मेक्सिको में कोरोना से अब तक 3,56,255 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 40,400 लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 से संक्रमित होने के मामले चिली अब आठवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 3,34,684 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 8,677 है। ब्रिटेन संक्रमण के मामले में नौवें नंबर पर है। यहां अब तक इस महामारी से 2,97,389 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 45,507 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।वहीं खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या 2,78,827 हो गई है और 14,634 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। वहीं स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,66,194 है जबकि 28,424 लोगों की मौत हो चुकी है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 2,66,094 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 5639 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 2,55,825 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 2,557 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 2,44,752 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,073 लोगों की मौत हुई है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,21,500 हो गयी है और 5,526 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,14,607 हैं और 30,168 लाेगों की मौत हो चुकी है। बंगलादेश में 2,10,510 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 2,709 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। कोलंबिया में 2,04,005 लोग कोरोना संक्रमित है और 6,929 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में 2,03,717 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,099 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9,805, कनाडा में 8,908, नीदरलैंड में 6,155, स्वीडन में 5,646, इक्वाडोर में 5,366, मिस्र में 4,399, इंडोनेशिया में 4,320, इराक में 3,950, स्विट्जरलैंड में 1,972, रोमानिया में 2,074, अर्जेंटीना में 2,490, बोलीविया में 2,273, आयरलैंड में 1,753, पुर्तगाल में 1,697, पोलैंड 1636 और अफगानिस्तान 1,186 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button