Hyundai Santro खरीदने पर 30,000 रुपये तक का फायदा
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से कारों की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली है। वहीं अब ग्राहकों को खींचने के लिए कंपनियां अपनी कारों पर डिस्काउंट और ऑफर दे रही हैं। जून के महीने में Hyundai अपनी कार Santro पर शानदार ऑफर्स दे रही है।
मिल रहा 30 हजार तक का फायदा : अगर आप इस महीने Hyundai Santro खरीदते हैं तो कंपनी आपको इस कार पर करीब 30,000 रुपये तक के फायदे दे रही है। कंपनी एसएमई टीचर, मेडिकल प्रोफेशनल, सीए और सलेक्टेड कॉर्पोरेट्स को स्पेशल ऑफर दे रही है। साथ ही साथ तीन साल के लिए अनलिमिटेड किमी वारंटी और रोड साइड एसिस्टेंस भी दे रही है।
इंटीरियर और फीचर्स : Hyundai Santro के इंटीरियर की बात करें तो इस कार में प्रीमियम ड्यूल टोन बैज और ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें डियाना ग्रीन इंसर्ट, फ्रंट और रियर डोर मैप पॉकेट के साथ एक लीटर बोटल होल्डर, रूम लैंप, शेमपेन गोल्ड इंटीरियर कलर गार्निश, शेमपेन गोल्ड कलर इन्साइड डोर हैंडल भी दिया है।
कीमत : वहीं सुरक्षा के लिहाज से इस कार में स्ट्रॉन्ग बॉडी स्ट्रक्चर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर, इंपेक्ट/स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक/लॉक और फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर जैसे शानदार फीचर्स दिए हैं सैंट्रो की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4,57,490 रुपये तक तय की गई है।