ऋषि कपूर के निधन से टूटा जैकी श्रॉफ का सपना
बॉलीवुड के दमदार अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से माचो मैन जैकी श्रॉफ की उनके साथ स्क्रीन शेयर करने की इच्छा अधूरी रह गयी। ऋषि के निधन के बाद जैकी श्रॉफ ने अपनी एक इच्छा जाहिर की है, जो अब कभी पूरी नहीं हो सकेगी। जैकी श्रॉफ ने ऋषि कपूर के साथ ‘आजाद देश के गुलाम’, ‘औरंगजेब’ और ‘चॉक एंड डस्टर’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। लेकिन ऐसा संयोग रहा कि ये दोनों कभी भी एक साथ एक फ्रेम में नजर नहीं आए हैं। जैकी श्रॉफ ने कहा, ‘चिंटू जी, हमेशा मुझसे कहते थे, जग्गू दादा मैं तुम्हारे अपोजिट एक फिल्म करना चाहता हूं। हमने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन कैमरा पर कभी साथ नजर नहीं आए। वह मेरे सीनियर एक्टर थे और बॉलीवुड के सबसे शानदार एक्टरों में से भी एक थे, इसलिए ये मेरी हमेशा से तमन्ना रही थी कि मैं उनके साथ स्क्रीन पर काम करूं। मुझे ये सोच कर भी दुख होता है कि अब मेरी ये इच्छा कभी पूरी नहीं हो सकेगी। हमने हमारे ताज का एक बेशकीमती हीरा खो दिया है।’’ जैकी श्राफ ने कहा, ‘‘मुझे याद है कि उनकी बॉबी रिलीज हुई थी और वह रातों-रात स्टार बन गए थे। मैंने उन्हें पास्ट्रे पैलेस में सबसे पहले देखा और देखता ही रह गया, ‘‘वाह.. ऋषि कपूर.’ मैं तब एक्टर नहीं था और तब उन्हें देखना मेरे लिए एक फैन मूमेंट जैसा था। तब मैंने सोचा भी नहीं था कि एक दिन मैं उनके इतना नजदीक हो जाऊंगा। मैं वो कभी नहीं कर सकता, जो वो कर सकते थे। न मैं उनकी तरफ डांस कर सकता हूं न रोमांस।’’