एफआईएच अध्यक्ष बत्रा का कार्यकाल मई 2021 तक बढ़ा
लुसाने। अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) की 47वीं कांग्रेस को वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण मई 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है जिसके कारण एफआईएच अध्यक्ष भारत के डॉ नरेंद्र ध्रुव बत्रा का कार्यकाल मई 2021 तक के लिए बढ़ गया है। एफआईएच की 47वीं कांग्रेस 28 अक्टूबर से एक नवम्बर तक भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है। कांग्रेस की अगली तारीखों की घोषणा जल्द की जायेगी। एफआईएच के मौजूदा अध्यक्ष बत्रा और कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों का कार्यकाल अक्टूबर 2020 में समाप्त होना था लेकिन कांग्रेस स्थगित होने से यह कार्यकाल को मई 2021 में होने वाली कांग्रेस तक बढ़ा दिया गया है।