सुल्तानपुरी क्वारंटाइन सेंटर में जमातियों ने किया हंगामा

नई दिल्ली। दिल्ली में जमाती सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। सुल्तानपुरी स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए जमातियों ने बुधवार को हंगामा कर दिया। स्वास्थ्य विभाग ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने जमातियों को शांत कराया। बताया जा रहा है कि क्वारंटाइन सेंटर में 199 जमाती रखे गए हैं। इनमें से एक जमाती की तबीयत बुधवार को बिगड़ गई। गंभीर हालत में जमाती को लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद क्वारंटाइन सेंटर में मौजूद जमातियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। उधर, एलएनजेपी हॉस्पिटल में कोरोना के मरीज को भर्ती के करने के दौरान अस्पताल के गाड्र्स और कैट्स एम्बुलेंस कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से हाथापाई भी हुई जिनमें कैट्स की एक महिला कर्मचारी को चोटें भी आई हैं। मरीज को राम मनोहर लोहिया अस्पताल से एलएनजेपी अस्पताल में ले आया गया है। बता दें कि दिल्ली समेत पूरे देश में जमातियों की वजह से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली में कोरोना के कुल 2156 मामले में से आधे से ज्यादा जमाती ही हैं। दिल्ली में अब तक 28.33 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 47 मरीजों की मौत हुई है। वहीं 1498 मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें से 513 मरीज नौ अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। जिसमें से 27 मरीज आइसीयू में भर्ती रखे गए हैं। इनमें से पांच मरीज वेंटिलेटर पर हैं। इसके अलावा अस्थायी रूप से बनाए गए 10 कोविड केयर सेंटरों में 772 मरीज भर्ती किए गए हैं। वहीं चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद अस्पताल में बनाए गए कोविड हेल्थ सेंटर में 31 मरीज भर्ती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button