कोरोना संक्रमण अब उत्तर प्रदेश के 56 जिलों में फैल गया है। गुरुवार को 61 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1510 हो गई है। इनमें से 206 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इस महामारी से पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हुई है और प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 24 हो गई है। वर्तमान में राज्य में कोरोना के 1280 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को लोक भवन में मीडिया प्रतिनिधियों को यह जानकारी दी। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 11 जनपदों में कोरोना के एक्टिव केस नहीं हैं। प्रदेश के 56 जिलों से अब तक 1510 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 45 जनपदों में 1280 मामले एक्टिव हैं।