मेक्सिको में एक दिन में कोरोना के 1000 से अधिक मामले
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में कोरोना (कोविड-19) संक्रमण की शुरुआत के बाद से पहली बार पिछले 24 घंटों में 1000 से अधिक नये मामले सामने आये हैं और 113 लोगों की मौत हो गयी जिससे इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल संख्या 970 हो गयी है। उप स्वास्थ्य मंत्री ‘गो लोपेज-गैटेल ने ट्विटर पर कहा कि देश में 28 फरवरी को कोरोना का पहला मामला सामने आने से अब तक कुल 10,544 मामलों की पुष्टि की गयी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1,043 नये मामले सामने आये। इससे एक दिन पहले 729 नये मामले दर्ज किये गये थे और 145 लोगों की मौत हुई थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोविड-19 के प्रकोप को महामारी घोषित कर दिया था। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया भर में 26.22 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 1.82 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।