व्यस्त कैलेंडर में आगे कैसे संभव हो पायेगा आईपीएल
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस और देश भर में लगे लॉकडाउन के कारण इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल का 13वां संस्करण 15 अप्रैल तक स्थगित हो चुका है और इस समय जैसे हालात हैं उसे देखते हुए इस समय को आगे भी खिसकाया जा सकता है। दुनिया भर में कोरोना के कारण जैसे हालात हैं उसके मद्देनजर सात सप्ताह के के इस टी-20 टूर्नामेंट को पूरे स्वरुप में आगे करा पाना बहुत मुश्किल होगा क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर काफी व्यस्त है। इस समय दुनिया भर में क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं और जब अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर फिर से शुरू होगा तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और देशों की पहली प्रतिबद्धता अंतर्राष्ट्रीय मैचों को पूरा करने की होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को इस व्यस्त कैलेंडर में जगह निकलने के लिए या तो आईसीसी से आग्रह करना होगा या फिर टूर्नामेंट के आकार को छोटा करना होगा। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली संकेत दे चुके हैं कि इस बार आईपीएल छोटा हो सकता है जबकि आईपीएल फ्रैंचाइज़ी राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले का भी मानना है कि इस बार टूर्नामेंट छोटे आकार में हो सकता है। आईपीएल को 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया था। भारत में इस समय 21 दिन का लॉक डाउन लगा हुआ है जो 14 अप्रैल तक समाप्त होगा। इस बीच कोई विदेशी खिलाड़ी भारत नहीं आ सकता है और भारतीय खिलाड़ी भी देश में कहीं की यात्रा नहीं कर सकते हैं।